जानवर जो वो देख लेता है जो इंसान भी नहीं देख सकता #information #factscie...
स सुन्दर संसार को देखने के लिए आँखों की जरुरत होती है जो सबसे अनमोल धन है हमारे पास पर दोस्तों क्या आपको पता है की कुछ चीजे ऐसी है जिसे मानव की आँख नहीं देख सकती बल्कि हमारे आस पास रहने वाले जीव देख सकते है तो इसके पीछे का क्या कारण है तो पूरा बतायेंगे
दरअसल
विभिन्न जानवरों के व्यवहार का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि सबसे रहस्यमय जानवर बिल्ली है. उनकी देखने की क्षमता और भी रहस्यमय है. जो चीज़ लोग नंगी आँखों से नहीं देख पाते, वह बिल्लियाँ देख सकती हैं!
हाल ही में एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. उनके अनुसार बिल्लियां आंखों से फूलों की संरचना और पक्षियों के पंखों का आकार देख सकते हैं, जो इंसानों के लिए असंभव है.
कुछ जानवर जैसे बिल्लियाँ, कुत्ते, चूहे और चमगादड़ पराबैंगनी विकिरण को देखने में सक्षम हैं।!
मानव की आँख में एक अलग लेंस होता है, इसलिए सूर्य की पराबैंगनी किरणें हमें कोई नुकसान नहीं पहुँचा सकतीं. इस लेंस के बिना हमें दुनिया धुंधली दिखाई देगी.
उम्मीद है आपने इस विडियो में बहुत कुछ नया जाना होगा
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल रीहल क्लासेज को फॉलो जरूर करे
Comments
Post a Comment