Posts

Showing posts with the label World Heritage Day

World Heritage Day-विश्व विरासत दिवस

Image
World Heritage Day विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) अथवा स्मारक एवं पुरास्थलों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day for monument and sites) मनाया गया। वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘साझा संस्कृति, साझा विरासत, साझा जिम्मेदारी’’ (Shared Cultures, Shared Heritage, Shared Responsibility) था। उद्देश्य-लोगों का ध्यान विश्व विरासत स्थलों की ओर आकर्षित करना, उनके प्रति जागरूकता फैलाना तथा उनकी सुरक्षा व संरक्षण करना। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल, 1982 को ट्यूनीशिया में ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मानुमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्मारक और पुरास्थल दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान ‘विश्व विरासत दिवस’ मनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। नवंबर, 1983 में यूनेस्को ने अपने 22वें सत्र के सम्मेलन में प्रत्येक ‘18 अप्रैल’ को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। वर्तमान में भारत के कुल 38 स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं। जिनमें से 30 सांस्कृतिक श्रेणी जबकि 7 को प्राक...