what happen if we go uranus क्या हो अगर हम यूरेनस यानी की अरुण गृह पर जाए
क्या हो अगर हम यूरेनस यानी की अरुण गृह पर जाए हम यूरेनस पर खड़े नहीं हो सकते क्योंकि इस ग्रह में बहुत ही अत्यधिक वायुमंडलीय दाब है। यूरेनस का वायुमंडलीय दाब पृथ्वी के दाब की तुलना में अधिक होता है , जो कि पृथ्वी ( Earth) की तुलना में लगभग 92 गुना होता है। इस अत्यधिक दाब के कारण , यूरेनस की वायुमंडलीय परत अत्यधिक घनी होती है , जो हमारे शरीर को संतुलित रूप से स्थिर नहीं रख सकती है। यूरेनस का वातावरण हाइड्रोजन और हीलियम से बना है जिसमे मीथेन और पानी के कुछ अंश भी है मीथेन के कारण ही यूरेनस का रंग नीला है | ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फोलो जरूर करे....