कुछ जानवर ऐसी भी है जो अंडे भी देते है और अपने बच्चे को दूध भी पिलाते है
दोस्तों लगभग सभी लोगो को पता
है की दूध देने वाले जानवरों को मैमल्स कहते है जबकि अंडे देने वालों को ओवीपेरस
कहा जाता है लेकिन क्या आप जानते है की धरती पर कुछ जानवर ऐसी भी है जो अंडे
भी देते है और अपने बच्चे को दूध भी पिलाते है तो पूरा बतायेंगे इस विडियो में इसलिए
आखिर तक बने रहे और विडियो को लाइक और शेयर जरूर करे
दरअसल जो जीव अंडे और दूध दोनों देते है मोनोट्रेम्स स्तनधारी जीव होते हैं जिसमे अब धरती पर दो ही जीव शेष बचे
है पहला है प्लेटिपस जो की जल के आस पास जमीन पर रहता है अपने शिकार रूप में नदी के
आस पास केंचुए और एनी छोटी चीजे खाता है दूसरा है इकडीना जिसे भारत के राजस्थान में
जहुआ भी कहते है इसके चारो और कांटे लगे होते है यह भी चींटियो को भोजन के रूप में
लेता है ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे|
Comments
Post a Comment