कार और बाइक के पीछे क् यों दौड़ने लगते हैं कुत्ते? #facts #information#d...
दरअसल
कुत्तों के इस व्यवहार के लिए आप जिम्मेदार नहीं होते हैं,
बल्कि आपके वाहन के टायर उनका निशाना होते हैं. असल में वे आपके वाहन के टायर से आने वाली दूसरे कुत्तों की गंध से आक्रामक हो जाते हैं. दरअसल,
कुत्तों की सूंघने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है. कुत्ते दूसरे कुत्ते की गंध बहुत जल्द पकड़ लेते हैं. कुत्ते अपने इलाके में दूसरे क्षेत्र के कुत्ते को बर्दाश्त नहीं करते हैं.
कुत्ते अक्सर उन गाडीयों के पीछे भी दौड़ते हैं, जिससे उनके किसी साथी को कभी चोट लगी हो या दुर्घटना में उस गाड़ी ने उनके किसी साथी की जान ले ली हो. वहीं, अगर आपके इलाके के आवारा कुत्ते किसी वाहन को दौड़ा रहे हैं तो आप आसानी से ये समझ सकते हैं कि ये गाड़ी आपके इलाके की नहीं है.
Comments
Post a Comment