ऐसा जीव जो पानी पीते ही मर जाता है #nature #sciencefacts #animals
धरती पर एक ऐसा भी जीव है जो पानी पीते ही मर जाता है, कंगारू चूहा एक ऐसा जीव है जो अपने पूरे जीवन में कभी पानी नहीं पीता है चूहो कि ये प्रजाती अमेरिका के रेगिस्तान में पाई जाती है, इसके आगे के पैर छोटे सिर बड़ा और आँखे छोटी होती है इनके शरीर में काफी मात्रा में पानी होता है, जो इन्हें बीजो से मिलता है, ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे....