Posts

Showing posts with the label World Consumer Right Day

World Consumer Right Day-विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

World Consumer Right Day विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ (World Consumer Rights Day) मनाया गया। वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) था- ‘‘सतत उपभोक्ता’’ (The Sustainable Consumer)। उद्देश्य-उपभोक्ताओं के अधिकारों का सम्मान करना और बाजार में उनके शोषण को रोकना। गौरतलब है कि 15 मार्च, 1962 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी ने सबसे पहले उपभोक्ता अधिकारों के मुद्दे को संबोधित किया था। सर्वप्रथम 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था। ज्ञातव्य है कि भारत में प्रतिवर्ष 24 दिसंबर, को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत में इसी दिन वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम अधिनियमित हुआ था। World Consumer Rights Day was observed on 15 March 2020 all over the world. The main theme of this day in the year 2020 was - "The Sustainable Consumer". Purpose - to respect the rights of consumers and prevent their exploitation in the market. Significantly, on March 15, 1...