JAANE INDIA KI SARI NUMBER PLATES KE BAARE ME


दोस्तों आपने बहुत साड़ी गाडिया देखी होंगी जिसमे अलग-अलग नंबर प्लेट्स लगी रहती है तो इसके पीछे का क्या कारण है दरअसल लाल रंग की नंबर प्लेट जिस पर वाइट कलर से लिखा जाता है और T भी लिखा होता है वो एक टेम्पररी नंबर होता है जो डीलर को दी जाती है जिसे वो कस्टमर को टेस्ट ड्राइव दे सके | लाल रंग की नंबर प्लेट जिसमे भारत का एंब्लेम भी लगा होता है और इसमें नम्बर नहीं होता है ये स्पेशल सरकार की गाडिया होती है जिसे राज्यपाल या भारत के राष्ट्रपति को दिया जाता है | सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट जिसमे ब्लैक अक्षरों से लिखा जाता है ये आम नागरिको के लिए पर्सनल गाडी होती है इसमें जो प्लेट लगी होती है वो HSRP होती है| पीले रंग की नम्बर प्लेट जिसमे काले अक्षरों से लिखा जाता है वो कमर्शियल गाडिया होती है जैसे बस, ट्रक, टैक्सी आदि इससे लोग बिसनेस करते है काले रंग की नम्बर प्लेट जिसमे पीले अक्षरों से लिखा जाता है वो ओनर कम कमर्शियल गाडिया होती है गाड़ी का ओनर खुद टैक्सी के रूप में प्रयोग करता है और पैसे कमाता है जैसे उबेर या ओला में होता है आदि इससे लोग बिसनेस करते है हरे रंग की नम्बर प्लेट जिसमे सफ़ेद अक्षरों से लिखा जाता है वो इलेक्ट्रिकल गाडिया होती है जिस से पता यह चलता है की ये गाडिया प्रदूषण नहीं करती है | नीले रंग की नम्बर प्लेट जिसमे सफ़ेद अक्षरों से लिखा जाता है वो विदेश से आये एम्बेसडर या फॉरेन delegates के लिए होती है जिन्हें ऑफिशियली सरकार काम पर लगाती है काले रंग की नम्बर प्लेट जिसमे सफ़ेद अक्षरों से लिखा जाता है और एक ऊपर की तरफ तीर भी होता है वो गाडिया सेना को दी जाती है और इसका प्रयोग सेना देश की सुरक्षा के नजरिये से अपने सैनिको को भारत में इधर उधर जाने के लिए देती है उम्मीद है आपने इस विडियो में बहुत कुछ नया जाना होगा ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल रीहल क्लासेज को फॉलो जरूर करे|

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड