ऐसा जानवर जो पैदा होते ही अपनी माँ को खा जाता है
प्रकृति कई रहस्यों से भरी है और जिसमे से
बहुत सारी चीजो को हमें जानना बाकी है इसी की खोज में वैज्ञानिक कई जंगलो में
भटकते रहते है और प्रकृति में उन्हें ऐसा जीव मिला जो पैदा होते ही अपनी मा को
खाना शुरू कर देता है तो कौन सा है वो जीव
तो पूरा बतायेंगे दरअसल
दुनिया में सभी जानवर अपने बच्चो को प्यार
करते है और बच्चे भी पैदा होते ही अपनी मा पर पूरी तरह निर्भर होते है ललेकिन इस
जीव में ऐसी कोई भावनाए नहीं है ये जीव आपने कई बार देखा होगा अगर आप सांप सोच रहे
है तो ये पूरी तरह गलत है दरअसल वो जीव है बिच्छू,
जी हां बिच्छू एक बार में 100 से ज्यादा
बच्चे पैदा करता है जिसमे से काफी भूख के कारण मर जाते है इसलिए भूक के चलते है वो
मा बिच्छू की पीठ पर चढ़ जाते है और मा बिछू इन्हें पीठ पर लेके घुमती है वो इसकी
मांस को तब तक खाते रहते है जब तक वो मर ना जाए |
उम्मीद है आपने इस विडियो में बहुत कुछ नया जाना होगा
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल रीहल क्लासेज को फॉलो जरूर करे|
Comments
Post a Comment