Posts

Showing posts from April, 2024

आग का रंग अलग अलग क्यों होता है #nature #chemistry #sciencefacts

Image
दरसल जब आग का रंग उसकी तापमान और जलने वाले तत्वों के प्रकार पर निर्भर करता है। आग में जलने वाले तत्वों के प्रकार और उनकी उपस्थिति अलग-अलग रंगों को पैदा कर सकती है। गैस चूल्हे में मीथेन पूरी तरह ऑक्सीजन के साथ मिक्स हो जाती है और उसके सभी तत्व पूरी तरह जलते है जिस से वो नीले रंग की जलती है और प्रदूषण भी कम होता है जबकि लकड़ी की आग में कभी सूखी लकड़ी तो कभी नमी वाली लकड़ी आ जाती है जो ऑक्सीजन के साथ पूरी मिल नहीं पाती है जिस से लकड़ी के तत्व कभी तो पीला तो कभी लाल रंग का प्रकाश देता है |

Letter to your mother asking her to send some warm clothes (Informal Letter)

 (Informal Letter) Letter to your mother asking her to send some warm clothes Doiwala Dehradun 29 April 2024  Subject : please send me some warm clothes. Dear Mom,                             I hope this letter finds you in a good health and spirits. As winter comes, I find myself in need of some warm clothing. The weather here is becomig quite chilly, and I fear my current attire won't be sufficient. Please send me a few articles of warm clothing. Your thoughtful choices and love will keep me cosy and protected. I long for your presence and am eagerly anticipating the arrival of your package. Thank you for always taking care of me. Your loving son  Jitin

रेलवे में अपनी सीट बिना लड़ाई के कैसे ले #facts#railways #science

Image
ऐसी स्थिति में सबसे पहले आप टीटी को बतायेंगे जिस से वो आपकी परेशानी को समझ कर उस व्यक्ति से आपको सीट दिलवाएगा अगर टी टी ना हो तो आपको तुरंत RAILWAY हेल्प लाइन नम्बर 139 पर कॉल करना है | अगर जल्दी नम्बर कनेक्ट ना हो तो आप रेल मदद की वेबसाइट पर जा कर एक छोटा सा फॉर्म भर कर अपनी शिकायत कर सकते है| वेबसाइट डिस्क्रिप्शन लिंक और पिन कमेंट में है- https://railmadad.indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp

WIERD LAW IN INDIA सरकार का भयंकर नियम #facts

Image
देश में किसी भी जगह मिली कोई भी मूल्यवान वस्तु पर सरकार का अधिकार होता है। यदि सरकार चाहे तो जिस व्यक्ति के खेत में ऐसी वस्तु मिली है तो उसे कुछ भरपाई दे सकती है।

पेड़ो को सफ़ेद रंग से पेंट क्यों किया जाता है #nature#facts #science

Image
दरसल पेड़ो को सफ़ेद या लाल लंग से रंगने के बहुत फायदे होते है जिनमे से कुछ मै आपको बताता हूँ- • सूरज की सीधी रोशनी पड़ने से  पेड़ों की छाल में दरारें आ जाती हैं और उनकी छाल निकलने लगती है, जिसकी वजह से पेड़ कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में उन्हें मजबूत करने के लिए पेंट कर दिया जाता है। • रात को अँधेरे में यातायात करते समय जहां स्ट्रीट लाइट नहीं होती है वहाँ ये रिफ्लेक्टर की तरह कार्य करते है |  • यह पेंट कैल्शियम कार्बोनेट से बनाया जाता है जिस से पेड़ में कीड़े नहीं लगते है और पेड़ की जड़ भी कमजोर नहीं होती है |

रात होते ही कुत्ते क्यों रोने लगते है? #animals #facts #factsinhindi #n...

Image
दरसल लोग चाहे तो कुछ भी माने लेकिन विज्ञान इस भूत-चुड़ैल आदि अंध विश्वास को नहीं मानता है एक स्टडी बताती है की इन्सान को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुत्ते ऐसा करते है कुत्तो में इमोशन जैसी फीलिंग लगभग इंसानों की तरह होती है वे खुश भी होते है और रोते भी है जिस के कई कारण हो सकते है जैसे- किसी नए इलाके में जा कर भटक जाना, अपने मालिक द्वारा बाहर निकाल दिया जाना, अपने साथी या मालिक का दुनिया से चले जाना, और अकेलापन महसूस करना बाय द वे क्या आपको भी इन बेजुबान जीवो से प्यार है कमेंट में जरूर   बताये |    ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

KYU NAYI GAADIYAA ITNI HALKI BAN RAHI HAI #facts #automobile

Image
दरसल जो ये हैवी मेटल की गाड़ियां होती थी उनके लिए इंजन भी हैवी लगाना पड़ता था, जिससे गाडी ज्यादा प्रदूषण करती थी और पेट्रोल या डीजल की भी खपत ज्यादा होती थी पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गाडी सीसी की बनाये जाने लगी जिससे गाडी की पॉवर कम हो गयी अब इसको मेन्टेन करने के लिए गाडी की बॉडी को मेटल की जगह कार्बन फाइबर से बनाने लगे इस से ये फायदा हुआ की गाद का वजन काफी कम हुआ जिससे कम पावर का इंजन होने के बावजूद भी उससे पूरी पावर का इस्तेमाल होने लगा और गाडी भी एवरेज देने लगी पर इससे गाडी की लाइफ भी कम हो गयी, आपको पुरानी गाडिया पसंद है या आज की गाडिया कमेंट में जरूर   बताये |    ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

कौन से मोटर का पंखा खरीदे? #facts #electronics #engineering #science

Image
दरसल जब आप बाजार में या ऑनलाइन पंखा खरीदेंगे तो उसमे आपको 2 तरह की मोटर के बारे में बताया जाएगा जिस में से एक होगी एल्युमीनियम की जो सस्ती होगी और बिजली की भी कम खपत करेगी और दूसरी होगी कॉपर वाइंडिंग वाली मोटर जिसके पंखे महंगे भी होंगे और वो बिजली भी ज्यादा लेंगे, लेकिन सस्ता हमेशा अच्छा नहीं होता दोस्तों एल्युमीनियम मोटर के पंखे ज्यादा घंटो की रनिंग से गर्म हो जाते है जिसे ये खराब हो जाते है इसलिए इन्हें बनाने वाली कंपनी इनकी वारंटी भी 6 माह से 1 साल तक ही देती है जबकि कॉपर वाइंडिंग वाले पंखे लगता 8 से 12 घंटे तक लगातार चल सकते है | अब आप अपनी डेली रनिंग और पैसो के बजट के हिसाब से पंखा खरीद सकते है |   ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

मछलियां कैसे सोती है ? #facts #nature #fish

Image
दरसल अधिकतर मछलियों की पलक नहीं होती है पर इसका मतलब यह नहीं की वो सोती ही नहीं है, मछलियां सोती भी है आराम भी करती है इसके लिए वो सुरक्षित स्थान ढूंढ कर एक जगह रुक जाती है और दिन या रात में कई बार कभी भी सो कर अपनी थकान पूरी कर लेती है ये गहरी नींद में नहीं सोती है, इनका दिमाग एक्टिव रहता है आँखे खुली रहती है   हलचल होने पर ये तुरंत जाग जाती है

in stars ka kya matlab hota hai #factshorts #knowledge

Image
दरअसल ये स्टीकर   ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीसिएंसी ( BEE) चिपकाता है, यह लगातार तमाम कंपनियों के उत्पाद मॉडलों की स्टार रेटिंग तय करता है। इसमें सबसे अच्छे प्रोडक्ट को 5 स्टार एनर्जी लेबल मिलता है। वहीं इससे नीचे के प्रोडक्ट को 3 स्टार लेबल मिलता है। अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला प्रोडक्ट लेते हैं तो यह बिजली की खपत कम करेगा। ऐसे में आपका बिजली का बिल कम आएगा और रुपयों की बचत होगी। 5 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट महंगे पड़ते हैं लेकिन लंबे समय में यह सस्ते पड़ते हैं। ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

एक ऐसा आइलैंड जिसमे रनवे गायब हो जाता है #nature #factsinhindi #facts

Image
स्कॉटलैंड के आउटर हर्ब्राइड्स पर बारा ( Barra) नाम का एक द्वीप है . ये जगह अपनी खूबसूरती और सुंदर बीचेज़ के अलावा एक और खासियत के लिए जानी जाती है . दरअसल यहां पर जो एयरपोर्ट है , उसका रनवे हर दिन गायब हो जाता है और फिर प्रकट होता है . इसके पीछे कोई डरावना या भूतिया कहानी नहीं है , बल्कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि द्वीप पर फ्लाइट्स के उतरने का रनवे बीच पर ही बना हुआ है . Cockle Strand में बीच बेस्ड लैंडिंग स्ट्रिप बनी हुई है . प्लेन यहीं पर सीधे उतरती हैं . जब लहरें ज्यादा ऊंची और तेज़ होती हैं , तो पूरा रनवे ही गायब हो जाता है .   इतने के बाद भी यहां फ्लाइट्स रोज़ाना उतरती हैं . वो बात अलग है कि टाइमिंग का खास ख्याल रखना पड़ता है और नीचे तभी उतरना होता है , लोगों के लिए ये पर्यटन का पॉपुलर डेस्टिनेशन है . ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

ARTIFICIAL RAIN IN DUBAI #nature #sciencefacts #engineering

Image
दुबई विश्व की सुखी जगहों में से एक है जहां बारीश ना के बराबर होती है, पर वहां के लोगो को भी बारिश की जरूरत होती है और वो आर्टिफीसियल बारिश करवाते है, तो पूरी जानकारी देंगे इसलिए लाइक और शेयर कर के हमे सपोर्ट जरूर करे दरअसल जब भी दुबई के लोगो को बारीश की जरुरत होती है तो वहा एक प्राइवेट प्लेन को बुक किया जाता है और क्लाउड सीडिंग किया जाता है इसमें पहले हवा का रूक देखा जाता है और बादलो की सही उंचाई देख कर उस पर नमक, सिल्वर आयोडाइड और ड्राई आइस का छिडकाव किया जाता है जिससे वो बादल भारी हो जाता है और बारिश होने लगती है | इस से यह पता चलता है कि मानव अब मौसम के साथ छेड़-छाड़ कर सकता है क्या ऐसा करना सही है या गलत अपनी राय हमे कमेंट में जरूर दे और ऐसे ही रोमांचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

रेबीज वायरस 100 % मौत का खेल Rabies: The Fatal Disease #disease #facts

Image
एक ऐसा वायरस जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है, क्यूंकि कोरोना में 1% मौत के चांस होते है लेकिन इस वायरस में 100% मौत के चांस होते है वो भी तड़प तड़प कर पागल हो कर रेबिस वायरस एक ऐसा जानलेवा वायरस है जिसका समय से इलाज होने पर मरीज की मौत 100% हो जाती है दरसल जो स्तनपायी जीव जैसे कुत्ते, बन्दर , बिल्ली आदि जो इस वायरस से ग्रस्त है वो अगर किसी सेहतमंद मनुष्य को काट ले तो यह वायरस मनुष्य में इंजेक्ट हो जाता है जहा ये वायरस rna में घुस कर सपनी संख्या बढाता है फिर नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है और दिमाग पर पूरी तरह कंट्रोल कर लेता है इसकी लास्ट स्टेज में मरीज को पानी से डर लगता है और कुछ समय बाद उसकी मौत हो जाती है | इसका इलाज केवल यह है की आप अपने पेट्स को वैक्सीन देके रखे और अगर कोई इन्फेक्टेड जानवर आप पर अटैक करे तो तुरंत इसके 5 टीके ले ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

आखिर क्यूँ साइकिल की चैन उतर जाती है #sciencefacts #facts #autom...

Image
दोस्तों आपने साइकिल और मोटरसाइकिल रोड पर देखी होंगी और आपने कई बार ध्यान दिया होगा की साइकिल चालक साइकिल की उतरी हुई चैन चढ़ा रहा है कभी कभी चैन जब नहीं बैठ पाती तो साइकिल को कंधे पर ही ले जाना पड़ता है बल्कि मोटरसाइकिल में कभी आपने ऐसे चैन चढ़ाते हुए नहीं देखा होगा तो काम की जानकारी देंगे दरअसल चैन और स्प्रोकेट दोनों के लिए जरूरी है समय के साथ चैन ढीली हो जाती है या उसमे जंग भी लग जाता है मोटर साइकिल में तो समय समय पर सर्विस करवाते रहते है जिसमे चैन की मेंटेनेंस हो जाती है और साइकिल में हम किसी प्रकार की मेंटेनेंस नहीं कराते है जिस कारण काफी समय बाद हमे यह दिक्कत झेलनी पडती है वैसे आप कौन सी गाडी चलाते है कमेंट में जरूर बताये....

KYA SACH ME NAGIN BADLA LENE AATI HAI #nature #facts #sciencefacts

Image
दोस्तो आपने कई बार सुना होगा कि नाग नागिन के जोड़े में से किसी एक के मरने पर उसका साथी बदला लेता है  और इस पर तो हमारे देश में कई प्रकार की फिल्में भी बन चुकी है पर क्या सच में ऐसा होता है तो पूरी जानकारी देंगे आपको दरअसल सांपो के जेनाइटल ऑर्गन के पास मौजूद मस्क ग्लैंड उन्हें मारने के दौरान कई बार फट जाती है. इसे कस्तूरी ग्रंथि भी कहा जाता है क्योंकि इससे एक खास किस्म की गंध निकलती रहती है. इस ग्रंथि के फटने के बाद जो महक हवा में मौजूद होती है, वो अन्य सांपों को आकर्षित करती है. सांप के मरने के बाद अक्सर मादा सांप नज़र आती हैं क्योंकि इस ग्रंथि से निकलने वाली महक का इस्तेमाल सांप, मादा सांप को आकर्षित करने के लिए करते हैं. सीमित मात्रा में निकलने वाले इस रसायन की गंध सूंघकर ही मादा सांप उस जगह के आसपास मंडराती हैं ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे।

MOTORCYCLE YA SCOOTY KYAA LE? #engineering #factsinhindi #gkinhindi

Image
क्या आप भी नया टू व्हीलर लेने का सोच रहे है स्कूटी और मोटरसाइकिल में कंफ्यूज है देखिये अगर आप केवल अपने लिए ही गाडी लेना चाहते है जिससे आप लॉन्ग राइड और टूर कर सके या डेली ऑफिस से अप डाउन कर सके तो आपके लिए मोटरसाइकिल बेहतर है क्यूंकि इसके पहिये बड़े होते है जिससे आपको अच्छा माइलेज और खराब रास्तो पर गाडी चलाने में आसानी होगी लेकिन अगर आप ऐसी गाडी सोच रहे है जो घर में कोई भी व्यक्ति चला ले और उससे से रोज की जरुरतो का समान भी ले आये तो आपके लिए स्कूटी बेहतर है क्यूंकि शहरी इलाको में स्कूटी आपको अच्छी हैंडलिंग देगी थोडा एवरेज कम मिलता है पर ये गाडी आपकी सारी जरुरतो को पूरा कर देगी ऐसी ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे |

ऐसा जीव जो पानी पीते ही मर जाता है #nature #sciencefacts #animals

Image
धरती पर एक ऐसा भी जीव है जो पानी पीते ही मर जाता है, कंगारू चूहा एक ऐसा जीव है जो अपने पूरे जीवन में कभी पानी नहीं पीता है चूहो कि ये प्रजाती अमेरिका के रेगिस्तान में पाई जाती है, इसके आगे के पैर छोटे सिर बड़ा और आँखे छोटी होती है इनके शरीर में काफी मात्रा में पानी होता है, जो इन्हें बीजो से मिलता है, ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे....

UTTARAKHAND RTE ONLINE FORM 2024 LAST DATE 31-04-2024#education #forms

Image
छात्रों के पंजीकरण के लिए निर्देश अभिभावक वेबसाइट www.rteonline.uk.gov.in पर जाएं । वेबसाइट खुलने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलने पर ध्यानपूर्वक सही जानकारी फ़ॉर्म में भरें। ऑनलाइन फॉर्म में भरे हुए मोबाइल नम्बर पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा। सभी प्रकार की जानकारी भरें और "आगे बढें (Save and Next)" बटन पर क्लिक करें। सभी जानकारी भरने के पश्चात् "जमा करें (Submit)" बटन पर क्लिक करें। स्टार * लगे हुए बिंदुओं में जानकारी भरना अनिवार्य है। आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है – प्री- प्राइमरी (नर्सरी) - दिनांक 31 मार्च 2024 को 03 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक हो ) प्री- प्राइमरी (LKG) - दिनांक 31 मार्च 2024 को 04 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2