Posts

Showing posts from July, 2023

बिना कान के कैसे सुनती है चींटी ? / How can hear the ants?

Image
दुनिया भर में चींटियों की लगभग 10,000 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं. चींटियों के आकार की बात करें तो , एक चींटी की लंबाई 2 से 7 मिलीमीटर के बीच हो सकती है. सबसे बड़ी चींटी को "कार्पेंटर चींटी" कहा जाता है , जिसकी लंबाई 2 सेंटीमीटर तक हो सकती है. चींटी अपने वजन से लगभग 20 गुना ज्यादा भार उठा सकती है और उसे अपने आवास स्थान पर ले जा सकती है. चींटियों के कान नहीं होते , इसलिए वे सुन नहीं सकतीं. पैरों की धमक और उसमें पाए जाने वाले तंत्रिकाओं की मदद से ये आसपास की हलचल के बारे में पता लगाती हैं. इनके घुटने और पैर में कुछ खास सेंसर लगे होते हैं , जिसकी मदद से चींटियां आसपास की गतिविधियों के बारे में फौरन पता लगा लेती हैं. इनके कुनबे में रानी चींटी की उम्र सबसे ज्यादा होती है यह 20 साल तक जिंदा रह सकती है. साथ की चींटियों की उम्र महज 45-50 दिन का होता है. कहा जाता है कि रानी चींटी के मरते ही कुछ ही दिनों में पूरा कुनबा तहस नहस हो जाता है. There are more than 10,000 species of ants around the world. Talking about the size of ants, the length of an ant can be between 2 to 7 millimet