JEANS KI KHOJ KESE HUI #facts #information
दरअसल
जब मजदूर कोई काम करते थे तो भारी और मेहनती काम होने से उनकी पतलून अधिकतर फट जाती थी ऐसा ज्यादातर माइंस में काम करने वाले मजदूरों के साथ ज्यादा होता था एक दिन दर्जी जेकब के पास एक मजदूर की बीवी पहुंची और उसने पति की पतलून को ज्यादा मजबूत बनाने की गुजारिश की. उस दौर में मजदूरों के लिए डेनिम के कपड़े की पतलूनों बनती थीं. जेकब ने पैंट के उन जगहों पर रिवेट, यानी लोहे के पेंच लगा दिए, जहां से उनके फटने का ज्यादा चांस होता है. उसे ये डिजाइन अच्छा लगा और उसने लिवाय स्ट्रॉस के साथ मिलकर इस डिजाइन का पेटेंट करवा लिया.
तो असल में जीन्स का डिजाईन मजदूरों के लिए बनाया गया था पर अब ये बहुत फेमस हो गया है और अब इसका प्रचार कई सेलेब्रिटी करते है |
उम्मीद है आपने इस विडियो में बहुत कुछ नया जाना होगा
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल रीहल क्लासेज को फॉलो जरूर करे|
Comments
Post a Comment