UTTARAKHAND BUDGET-2020-21
UTTARAKHAND BUDGET-2020-21 उत्तराखंड बजट 2020-2021 -गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित। -मंडुवा, उड़द, गहत, मसूर, आदि के लिए लिए कृषि उत्पादन सर्वेक्षण योजना -मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (15 करोड़) -मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना (18 करोड़) -मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना (18 करोड़) -मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के लिए 20 करोड़। -कौशल विकास के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा। -जमरानी बांध के अंतर्गत आ रहे लोगों के पुनर्वास के लिए 220 करोड़ का प्रावधान किया गया है। -हर घर नल से जल के लिए 134 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। -युवाओं को हुनर विशेष सिखाने लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना के तहत निश्चित राशि दी जाएगी। -राज्य के 67 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य। -सड़कों निर्माण में तीव्रता लाने के लिए 1072 करोड़ का प्रावधान। -2021 में 3063 शिक्षा विभाग में नियुक्तियां की जाएगी। -बाल विकास में 1224 कर्मियों की भर्ती की जाएगी। -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 76 करोड़ की धनराशि का प्रावधान -निवेशक सम्मेलन में 22 हजार करोड़ की पूंजी निवेश से 57314 रोजगार के अवसर मिलें...