INCREASE THE SPEED OF COMPUTER
कंप्यूटर की c ड्राइव को कैसे क्लीन करे और तेज बनाये रखे इसमें कुल 5 चरण होते है |- पहला चरण- सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाएगे और run को चलाएगे इसमें कमांड देगे temp और run करेगे | एक नया फोल्डर खुलेगा और सारी फाइल को सेलेक्ट करेगे और उनकों डिलीट कर देगे कुछ फाइल डिलीट हो जाएगी और कुछ नही तो उसको स्किप कर देंगे | दूसरा चरण- सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाएगे और run को चलाएगे इसमें कमांड देगे %temp% और run करेगे | एक नया फोल्डर खुलेगा और सारी फाइल को सेलेक्ट करेगे और उनकों डिलीट कर देगे कुछ फाइल डिलीट हो जाएगी और कुछ नही तो उसको स्किप कर देंगे | तृतीय चरण- सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाएगे और run को चलाएगे इसमें कमांड देगे prefetch और run करेगे | एक नया फोल्डर खुलेगा और सारी फाइल को सेलेक्ट करेगे और उनकों डिलीट कर देगे कुछ फाइल डिलीट हो जाएगी और कुछ नही तो उसको स्किप कर देंगे | चतुर्थ चरण- my computer पर जाएगे c ड्राइव पर राईट क्लिक करेगे और properties को खोलेगे general के tab में disk clean up पर क्लिक करेगे FILES ...