Posts

Showing posts from May, 2024

ये फल फ्लाइट में ले गये तो हो सकती है जेल #facts #nature #travel #rules

Image
एक वक्त था जब हवाई जहाज में बैठना लोगों के लिए एक सपना हुआ करता था लेकिन अब माहौल बदल चुका है. अब फ्लाइट में ट्रेवल करना एक आम बात हो गई है. हालांकि इससे जुड़े हुए तमाम नियम-कानून सभी लोगो को नहीं पता होते तो पूरा बताएंगे इस वीडियो में इसलिए आखिर तक देखे वीडियो को अपने दोस्तो के साथ लाइक और शेयर जरूर करे  कुछ चीजे ऐसी है जो आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान नही ले जा सकते है जैसे Nail cutter Plier सेल्फ डिफेंस का समान जैसे पेपर स्प्रे छड़ी आदि नशीला पदार्थ जैसे तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, ड्रग्स, आदि रेजर ब्लेड कैंची ले जाना मना है।

किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है #facts #animalshorts #factsinhind...

Image
दरियाई घोड़े या हिप्पोपोटेम्स के दूध का रंग गहरा गुलाबी होता है. सामान्य तौर पर दूध में पाए जाने वाला कैसीन प्रोटीन की वजह से दूध का रंग सफेद होता है लेकिन हिप्पो के दूध के गुलाबी होने की वजह इसमें पाया जाने वाला दो तरह का एसिड है. एक एसिड है -हिप्पोसुडोरिक एसिड जो कि लाल रंग का होता है और दूसरा एसिड – नोरहिप्पोसुडोरिक एसिड है , जो नारंगी रंग का होता है. यही वजह है कि दरियाई घोड़े के दूध का रंग सफेद के बजाय गुलाबी होता है. इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे |

DISH TV KI CHATRI GOL KYU HOTI HAI #facts #technology #REHALCLASSES #GUR...

Image
  बता दें कि डिश टीवी के एंटीने का आकार जानबूझ कर गोल बनाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जब कोई लाइट डिश से टकराए , तो वह रिफलेक्ट होकर सीधा वापस ना चला जाए , बल्कि वो फोकश पर आकर रुक जाए. इसी प्रकार जब सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल भी छतरी से टकराते हैं , तो वे फीड हॉर्न ( Feed Horn) पर केंद्रित हो जाते है और ऐसा होने से ही हमारे टीवी पर कई तरह के चैनल्स आते हैं. उसके बाद सेट टॉप बॉक्स सैटेलाइट से इंफॉर्मेशन लेता है. मतलब फीड हॉर्न वाले सिग्नल सेट टॉप बॉक्स में पहुंचते हैं , जिसके बाद सेट टॉप बॉक्स इन सिग्नल को डिकोड करता है. इसी डिकोडेड इंफॉर्मेशन को हम सभी टीवी के माध्यम से देखते हैं.

Boat Rockerz 330 pro #facts #music #shopping

Image
इस नेकबैंड को फुल चार्ज कर के आप 60 घंटे तक नॉन स्टॉप म्यूजिक सुन सकते है ये टाइप c से चार्ज हो जाता है जिसके लये आपको अलग से चार्जर लेने की जरूरत नहीं है IPX5 की सिक्यूरिटी है जिसके कारण ये पसीने और पानी के छिंटो से खराब नहीं होने वाला | यह एक बार में 2 ब्लूटूथडिवाइस से कनेक्ट हो सकता है हमने इसका फुल रिव्यु विडियो अपने चैनल पर डाल दिया है लिंक ओर पिन कमेंट में आप इसका लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते है | नीचे दिए गये लिंक से लेटेस्ट प्राइस चेक करे- https://amzn.to/4dwaMYI FULL UNBOXING VIDEO- https://www.youtube.com/watch?v=x_eBVrDD5lI

Unboxing of bOAT Rockerz 330 pro

Image
अगर आप भी कोई नेकबैंड लेना चाहते है जो आपको कम प्राइस में बहुत ही अच्छा म्यूजिक सूना सके तो आप इसे एक बार जरूर खरीदिये उम्मीद है आप इसकी परफॉरमेंस से निराश नहीं होंगे | नीचे दिए गये लिंक से लेटेस्ट प्राइस चेक करे- https://amzn.to/4dwaMYI

Describing the days of heavy rain in hilly area (UNFORMAL LETTER)

  Mussorie Dehradun 3-may-2024   Subject: Describing the days of heavy rain in hilly area   My dear Sumitra,                    I reached my hometown the days before yesterday. I was expecting to celebrate the Dussehra vacation in a natural atmosphere but the heavy rain has totally disrupted my planning. These steep regions face numerous challenges in their day-to-day existence. It is my wish that the weather in Haridwar is pleasant and that you are relishing every minute of it.        I hope the situation will soon normalise in my area. See you soon. Thanking you Your sincerely Jitin

Regretting your inability to attend his birthday party because of your examination. (UNFORMAL LETTER)

  17 , Rajeev Nagar Doiwala 6-5-2024   Subject : Regretting your inability to attend his birthday party because of your examination.   Dear Anil,              Yesterday, I received your invitation to your birthday celebration. Happy birthday, and please accept my sincere apologies for being unable to make it to the event. The date of annual examination is clashing with that of your birthday. However, I will undoubtedly pay you a personal visit after I finish my exam. I hope you understand my inability. My good wishes are always with you. Have a great day and lots of fun! Thanking you Your sincerely, Jitin

प्याज काटते समय आंखों से आंसू क्यों आते है हैं #facts #nature

Image
दरअसल प्याज की कोशिकाओं में साइन - प्रोपेंथियल - एस - ऑक्साइड ( syn-Propanethial-S-oxide) नाम का एक कैमिकल होता है ,   प्याज काटते वक्त आंखों से पानी आने का कारण लेक्राइमेट्री - फैक्टर सिंथेस एंजाइम है . असल में जब हम प्याज को काटते या छीलते हैं तो उसमें मौजूद यह एंजाइम हवा में मिल जाता है . इसके बाद यह एंजाइम सल्फेनिक एसिड में बदल जाता है और हमारी आंखों में लगने लगता है . आंसुओ से बचने के लिए अगर आप प्याज को 2 हिस्सों में काट कर एक पानी भरे बर्तन में डूबा दे तो बाद में इसे काटने पर आपको आंसू नहीं आयेंगे ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे |

जाने 10 रूपए के सिक्के के बारे में कौन सा असली कौन सा नकली #facts #engin...

Image
10 रूपये का सिक्का सबसे   पहले सन 2005 से चला था   अभी तक इस सिक्के को 4 बार अलग अलग डिजाईन दिया जा चुका है ये सिक्का 7.71 ग्राम का होता है , जिसमें बाहरी पीले रंग की रिंग 4.45 ग्राम की होती है जबकि अंदर वाला हिस्सा 3.26 ग्राम का होता है . पीले हिस्से की बात करें तो ये एल्युमिनियम ब्रांज का होता है . आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार , इसमें कॉपर , एल्युमिनियम , निकल होता है . इसमें अफवाह चली थी की जिस 10 रूपए के सिक्के में रूपए का चिन्ह नहीं है वो नकली सिक्का है | हालांकि आरबीआई ने काफी कार्यवाही के बाद बता दिया की ये सिक्के भी असली है और इन्हें आप मार्किट में आसानी से चला सकते है