क्यों फैंसी नंबर प्लेट बंद हो गयी है- BOOK HSRP
दोस्तों आपने पहले बहुत सी गाडिया देखी होगी जिसमे फैंसी नुम्बे प्लेट लगा रहता था पर अब सरकार इसकी HSRP प्लेट लायी है तो इसके पीछे का क्या कारण है-
दरअसल लोगो ने नंबर प्लेट का भी मजाक बना रखा था कोई 4141 प्लेट को
पापा लिख देता था तो कोई 8055 को बॉस लिख देता था और कुछ तो ऐसी थी जिन्हें पढ़
नहीं सकते थे कोई हादसा होने पर जैसे चोरी या रोड एक्सीडेंट में मौत होने पर कोई
भी इन नंबर प्लेट्स को पढ़ नहीं पाता था इस कारण सरकार हाईसिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन
प्लेट लेकर आई है जो सिर्फ आपका RTO ही निकालता है और गाडी के शोरूम में इसे
इनस्टॉल किया जाता है जिसे एक बार लगा दिया जाये तो इसे हटा नहीं सकते ऐसा करने से
हादसों पर रोक लगी है क्यूंकि HSRP में ओनर का सारा डाटा होता है ऐसी ही रोचक
जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो जरूर करे|
APPLY LINK : CLICK HERE
Comments
Post a Comment