Posts

जाने 10 रूपए के सिक्के के बारे में कौन सा असली कौन सा नकली #facts #engin...

Image
10 रूपये का सिक्का सबसे   पहले सन 2005 से चला था   अभी तक इस सिक्के को 4 बार अलग अलग डिजाईन दिया जा चुका है ये सिक्का 7.71 ग्राम का होता है , जिसमें बाहरी पीले रंग की रिंग 4.45 ग्राम की होती है जबकि अंदर वाला हिस्सा 3.26 ग्राम का होता है . पीले हिस्से की बात करें तो ये एल्युमिनियम ब्रांज का होता है . आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार , इसमें कॉपर , एल्युमिनियम , निकल होता है . इसमें अफवाह चली थी की जिस 10 रूपए के सिक्के में रूपए का चिन्ह नहीं है वो नकली सिक्का है | हालांकि आरबीआई ने काफी कार्यवाही के बाद बता दिया की ये सिक्के भी असली है और इन्हें आप मार्किट में आसानी से चला सकते है

आग का रंग अलग अलग क्यों होता है #nature #chemistry #sciencefacts

Image
दरसल जब आग का रंग उसकी तापमान और जलने वाले तत्वों के प्रकार पर निर्भर करता है। आग में जलने वाले तत्वों के प्रकार और उनकी उपस्थिति अलग-अलग रंगों को पैदा कर सकती है। गैस चूल्हे में मीथेन पूरी तरह ऑक्सीजन के साथ मिक्स हो जाती है और उसके सभी तत्व पूरी तरह जलते है जिस से वो नीले रंग की जलती है और प्रदूषण भी कम होता है जबकि लकड़ी की आग में कभी सूखी लकड़ी तो कभी नमी वाली लकड़ी आ जाती है जो ऑक्सीजन के साथ पूरी मिल नहीं पाती है जिस से लकड़ी के तत्व कभी तो पीला तो कभी लाल रंग का प्रकाश देता है |

Letter to your mother asking her to send some warm clothes (Informal Letter)

 (Informal Letter) Letter to your mother asking her to send some warm clothes Doiwala Dehradun 29 April 2024  Subject : please send me some warm clothes. Dear Mom,                             I hope this letter finds you in a good health and spirits. As winter comes, I find myself in need of some warm clothing. The weather here is becomig quite chilly, and I fear my current attire won't be sufficient. Please send me a few articles of warm clothing. Your thoughtful choices and love will keep me cosy and protected. I long for your presence and am eagerly anticipating the arrival of your package. Thank you for always taking care of me. Your loving son  Jitin

रेलवे में अपनी सीट बिना लड़ाई के कैसे ले #facts#railways #science

Image
ऐसी स्थिति में सबसे पहले आप टीटी को बतायेंगे जिस से वो आपकी परेशानी को समझ कर उस व्यक्ति से आपको सीट दिलवाएगा अगर टी टी ना हो तो आपको तुरंत RAILWAY हेल्प लाइन नम्बर 139 पर कॉल करना है | अगर जल्दी नम्बर कनेक्ट ना हो तो आप रेल मदद की वेबसाइट पर जा कर एक छोटा सा फॉर्म भर कर अपनी शिकायत कर सकते है| वेबसाइट डिस्क्रिप्शन लिंक और पिन कमेंट में है- https://railmadad.indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp

WIERD LAW IN INDIA सरकार का भयंकर नियम #facts

Image
देश में किसी भी जगह मिली कोई भी मूल्यवान वस्तु पर सरकार का अधिकार होता है। यदि सरकार चाहे तो जिस व्यक्ति के खेत में ऐसी वस्तु मिली है तो उसे कुछ भरपाई दे सकती है।

पेड़ो को सफ़ेद रंग से पेंट क्यों किया जाता है #nature#facts #science

Image
दरसल पेड़ो को सफ़ेद या लाल लंग से रंगने के बहुत फायदे होते है जिनमे से कुछ मै आपको बताता हूँ- • सूरज की सीधी रोशनी पड़ने से  पेड़ों की छाल में दरारें आ जाती हैं और उनकी छाल निकलने लगती है, जिसकी वजह से पेड़ कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में उन्हें मजबूत करने के लिए पेंट कर दिया जाता है। • रात को अँधेरे में यातायात करते समय जहां स्ट्रीट लाइट नहीं होती है वहाँ ये रिफ्लेक्टर की तरह कार्य करते है |  • यह पेंट कैल्शियम कार्बोनेट से बनाया जाता है जिस से पेड़ में कीड़े नहीं लगते है और पेड़ की जड़ भी कमजोर नहीं होती है |

रात होते ही कुत्ते क्यों रोने लगते है? #animals #facts #factsinhindi #n...

Image
दरसल लोग चाहे तो कुछ भी माने लेकिन विज्ञान इस भूत-चुड़ैल आदि अंध विश्वास को नहीं मानता है एक स्टडी बताती है की इन्सान को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुत्ते ऐसा करते है कुत्तो में इमोशन जैसी फीलिंग लगभग इंसानों की तरह होती है वे खुश भी होते है और रोते भी है जिस के कई कारण हो सकते है जैसे- किसी नए इलाके में जा कर भटक जाना, अपने मालिक द्वारा बाहर निकाल दिया जाना, अपने साथी या मालिक का दुनिया से चले जाना, और अकेलापन महसूस करना बाय द वे क्या आपको भी इन बेजुबान जीवो से प्यार है कमेंट में जरूर   बताये |    ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

KYU NAYI GAADIYAA ITNI HALKI BAN RAHI HAI #facts #automobile

Image
दरसल जो ये हैवी मेटल की गाड़ियां होती थी उनके लिए इंजन भी हैवी लगाना पड़ता था, जिससे गाडी ज्यादा प्रदूषण करती थी और पेट्रोल या डीजल की भी खपत ज्यादा होती थी पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गाडी सीसी की बनाये जाने लगी जिससे गाडी की पॉवर कम हो गयी अब इसको मेन्टेन करने के लिए गाडी की बॉडी को मेटल की जगह कार्बन फाइबर से बनाने लगे इस से ये फायदा हुआ की गाद का वजन काफी कम हुआ जिससे कम पावर का इंजन होने के बावजूद भी उससे पूरी पावर का इस्तेमाल होने लगा और गाडी भी एवरेज देने लगी पर इससे गाडी की लाइफ भी कम हो गयी, आपको पुरानी गाडिया पसंद है या आज की गाडिया कमेंट में जरूर   बताये |    ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

कौन से मोटर का पंखा खरीदे? #facts #electronics #engineering #science

Image
दरसल जब आप बाजार में या ऑनलाइन पंखा खरीदेंगे तो उसमे आपको 2 तरह की मोटर के बारे में बताया जाएगा जिस में से एक होगी एल्युमीनियम की जो सस्ती होगी और बिजली की भी कम खपत करेगी और दूसरी होगी कॉपर वाइंडिंग वाली मोटर जिसके पंखे महंगे भी होंगे और वो बिजली भी ज्यादा लेंगे, लेकिन सस्ता हमेशा अच्छा नहीं होता दोस्तों एल्युमीनियम मोटर के पंखे ज्यादा घंटो की रनिंग से गर्म हो जाते है जिसे ये खराब हो जाते है इसलिए इन्हें बनाने वाली कंपनी इनकी वारंटी भी 6 माह से 1 साल तक ही देती है जबकि कॉपर वाइंडिंग वाले पंखे लगता 8 से 12 घंटे तक लगातार चल सकते है | अब आप अपनी डेली रनिंग और पैसो के बजट के हिसाब से पंखा खरीद सकते है |   ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|

मछलियां कैसे सोती है ? #facts #nature #fish

Image
दरसल अधिकतर मछलियों की पलक नहीं होती है पर इसका मतलब यह नहीं की वो सोती ही नहीं है, मछलियां सोती भी है आराम भी करती है इसके लिए वो सुरक्षित स्थान ढूंढ कर एक जगह रुक जाती है और दिन या रात में कई बार कभी भी सो कर अपनी थकान पूरी कर लेती है ये गहरी नींद में नहीं सोती है, इनका दिमाग एक्टिव रहता है आँखे खुली रहती है   हलचल होने पर ये तुरंत जाग जाती है