One Nation One Card - वन नेशन वन कार्ड
वन नेशन वन कार्ड परिचय- ‘ वन नेशन वन कार्ड (One Nation One Card)’ योजना जून 2020 से पूरे भारत में लागू की जाएगी। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने योजना को लॉन्च किया। आंध्रप्रदेश – तेलंगाना और महाराष्ट्र – गुजरात को अंतर – राज्यीय राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी (Ration Card Portability) से जोड़कर योजना की शुरुआत की गयी। उद्देश्य- विश्व के सबसे बड़े खाद्यान्न सुरक्षा कार्यक्रम की प्रभावशीलता (Effectiveness) बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी नेटवर्क’ तैयार करना। सभी राज्यों के पीडीएस लाभार्थियों के विवरण को एक ‘केंद्रीय रिपोजिटरी’ से एकीकृत करना। आंतरिक प्रवास (Internal migration) करने वाले निम्न आय वर्ग (LIG) के व्यक्तियों को पीडीएस का निरंतर लाभ प्रदान करना। लाभ- इस योजना का सर्वाधिक लाभ आंतरिक प्रवसन (Internal migration) करने वाले व्यक्तियों को होगा। भारत के मेट्रोपोलिटन शहरों जैसे:- दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई में मौसमी प्रवसन (seasonal migration) करने वाले व्यक्ति भी इससे लाभान्वित होंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार मौसमी प्रवसन ...