Posts

Showing posts with the label 12 बजे बंद हो जाता है हावड़ा ब्रिज

जाने हावड़ा ब्रिज के राज Jaaane Howarah Bridge ke raaj

Image
कोलकाता शहर की खूबसूरती के मामले में बेमिसाल है. कभी अंग्रेजों ने यही से अपने साम्राज्य को पूरे भारत में फैला दिया था. अब भी भारत घूमने आने वाले विदेशियों की पहली पसंद है यह सबसे पुराना शहर. आपने हावड़ा ब्रिज के बारे में जरूर सुना होगा. यह ब्रिज बहुत सुंदर है. इसे लेकर एक अजीब बात कही जाती है कि इसे रोज रात 12 बजे बंद कर कर दिया जाता है.  12 बजे बंद हो जाता है हावड़ा ब्रिज  वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता का हावड़ा ब्रिज एक कैंटिलीवर ब्रिज है, जिसका निर्माण हुगली नदी पर किया गया है. रोजाना रात को 12 बजे थोड़ी देर के लिए हावड़ा ब्रिज पर आवागमन रोक दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक वहां के लोगों का यह मानना है कि रात के 12 बजे इस ब्रिज के टूटने का खतरा होता है.  केवल दो पिलर्स पर टिका है पूरा ब्रिज  यह ब्रिज वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है. अंग्रेजों द्वारा निर्मित इस ब्रिज को लेकर कई कहानियां मशहूर हैं. आपको बता दें कि हावड़ा ब्रिज पर हर रात 12 बजे कुछ देर के लिए ट्रेन, कार और नाव की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है. इस समय यहां सब कुछ थम जाता है. यह ब्रिज महज  280 फी...