BARISH AANE SE PEHLE GARMI KYU LGTI HAI #class #shortsvideo #sciencefacts

बहुत गर्मी हो और बारिश हो जाए तो वो सकूं अलग ही होता है | लेकिन आपने कभी ध्यान दिया है की बारिश होने से पहले बादल आते ही क्यों इतनी गर्मी बढ़ जाती है |

असल में जब गर्मी होती है तो जमीन के आस पास की वायु गर्म हो जाती है क्यूंकि सूरज से आई गर्मी अन्दर तो आ जाती है पर बादलो के कारण बाहर नहीं निकल पाती जैसे की ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट में होता है अब जब बादल से बारिश होती है तो बारिश की बूंदे हवा में ही वाष्पित हो जाती है जिस से की हुमिडिटी मतलब आद्रता बढ़ जाती है और गर्मी बढने लगती है इतनी गर्मी से हमारा दम भी घुटने लगता है लेकिन कुछ समय बाद ये हवा के कण भारी है जाते है और बारिश होने लगती है जो धरती पर आकर हमे सकून देती है ईएसआई ही जानकारी के लिए हमारे चैनल को फोलो जरूर करे | 


Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड