PHONE PAR HELLO KYU BOLTE HAI

 जब कभी आप किसी को कॉल लगाते हैं तो सबसे पहले आपके मुंह से हेलो वर्ड निकलता है. इतना ही नहीं, फोन उठाने वाला शख्स भी सबसे पहले हेलो ही बोलता है. इसकी ख़ास वजह है. जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते.

सन 1876 में टेलीफोन का अविष्कार करने वाले शख्स का नाम था ग्राहम बेल

उन्होंने ही फोन से इस दुनिया के लोगों को रूबरू करवाया था. इसके बाद समय के साथ फोन के डिजाइन में अंतर आने लगा. कुछ समय बाद टेलीफोन ने मोबाइल का रूप ले लिया.

ग्राहम बेल  ने पहली बार कॉल किया तो पहले अपने गर्लफ्रैंड की ही किया था और उसे उसके निक नेम से बुलाया था ''हेलो'' क्यूंकि उनका पूरा नाम  मार्गरेट हेलो था |

असल में बेल फोन उठाते समय ahoy शब्द का प्रयोग करना चाहते थे  | पर उनके इलेक्ट्रीशियन सल्काह्कार थॉमस वाटसन ने हेल्लो शब्द को प्रमोट किया और यह शब्द आज तक बोला जाता है |

पर  Alexander Graham Bell: Giving voice to the world, बुक के अनुसार ग्राहम बेल की कोई गर्ल फ्रेंड ही नहीं थी आपकी इस बारे में क्या राय है कमेंट में जरूर बताये |


Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड