YE JEEV NA HO TO DHARTI KHATM HO JAYE : REHAL CLASSES

मधुमखी किसी को पसंद नहीं होती है क्यूंकि वो डंक मारती है और हमारे घर में इनका छत्ता लग जाये तो हम उस से पीछा छुड़ाने के तरीके खोजने लगते है और आप लोग सोचते होंगे की ये मखिया आखिर है ही क्यों इन्हें खत्म कर देना चाहिए

पर दोस्तों अगर ये धरती से पूरी तरह खत्म हो गयी तो धरती भी खत्म हो जाएगी और अल्बर्ट ऑयन्सटीन के मुताबिक़ धरती पर मखी के बिना मानव केवल 4 साल तक ही जीवित रह सकता है


असल में मधुमखी केवल शहद और मोम ही नहीं देती बल्कि धरती पर पाए जाने वाले 90% खाद्य सामाग्री के उत्पादन में भी सहायता करती है जैसे पपीता, काजू, बादाम,कपास, संतरा काफी, अंगूर, हरी सब्जिया और बहुत सारे फल का परागन मखियो द्वारा ही होता है  

एक मेल फूल को एक फीमेल फूल के मिलन से जो फल प्राप्त होता है उस प्रक्रिया को परागकण कहते है और प्रकृति में परागकण pollination में कुख्य भूमिका मधुमखी ही निभाती है

तो इन्हें संरक्षण दे और इस विडियो को शेयर करे ताकि इन बेजुबान कीटो की जान  बच सके |

 

Song: Outlandr & Aleya Mae - Falling [Arcade Release]

Music provided by NoCopyrightSounds

Free Download/Stream: http://ncs.io/OA_

Falling Watch: http://ncs.lnk.to/OA_FallingAT/youtube


Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड