UTTARAKHAND RTE ONLINE FORM 2024 LAST DATE 31-04-2024#education #forms

छात्रों के पंजीकरण के लिए निर्देश

  1. अभिभावक वेबसाइट www.rteonline.uk.gov.in पर जाएं ।
  2. वेबसाइट खुलने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलने पर ध्यानपूर्वक सही जानकारी फ़ॉर्म में भरें।
  4. ऑनलाइन फॉर्म में भरे हुए मोबाइल नम्बर पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा।
  5. सभी प्रकार की जानकारी भरें और "आगे बढें (Save and Next)" बटन पर क्लिक करें।
  6. सभी जानकारी भरने के पश्चात् "जमा करें (Submit)" बटन पर क्लिक करें।
  7. स्टार * लगे हुए बिंदुओं में जानकारी भरना अनिवार्य है।
  8. आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है –
    • प्री- प्राइमरी (नर्सरी) - दिनांक 31 मार्च 2024 को 03 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक हो )
    • प्री- प्राइमरी (LKG) - दिनांक 31 मार्च 2024 को 04 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक हो )
    • प्री- प्राइमरी (UKG) - दिनांक 31 मार्च 2024 को 05 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक हो )
    • कक्षा 01 - दिनांक 31 मार्च 2024 को 06 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक हो )
  9. अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की प्रति एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज ( जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण प्रमाण पत्र इत्यादि) की दो प्रतियां(कॉपी) को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्यतः जमा कराएँगे।
  10. लॉटरी उन्ही आवेदकों की होगी जिनके दस्तावेज़ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सत्यापित होंगे।
  11. खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित आवेदको की लॉटरी दिनांक 30 अप्रैल 2024 को होगी। लॉटरी में चयनित बच्चों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा।
  12. लॉटरी में नाम आने के बाद अभिभावक दस्तावेज़ की एक कॉपी आवंटित विद्यालय में ले जाकर दाखिला कराएँगे।
  13. अभिभावक द्वारा आवेदन पत्र की प्रति एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज ( जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण प्रमाण पत्र इत्यादि) को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2024 तक है।

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड