KYA SACH ME NAGIN BADLA LENE AATI HAI #nature #facts #sciencefacts


दोस्तो आपने कई बार सुना होगा कि नाग नागिन के जोड़े में से किसी एक के मरने पर उसका साथी बदला लेता है और इस पर तो हमारे देश में कई प्रकार की फिल्में भी बन चुकी है
पर क्या सच में ऐसा होता है
तो पूरी जानकारी देंगे आपको
दरअसल सांपो के जेनाइटल ऑर्गन के पास मौजूद मस्क ग्लैंड उन्हें मारने के दौरान कई बार फट जाती है. इसे कस्तूरी ग्रंथि भी कहा जाता है क्योंकि इससे एक खास किस्म की गंध निकलती रहती है. इस ग्रंथि के फटने के बाद जो महक हवा में मौजूद होती है, वो अन्य सांपों को आकर्षित करती है.
सांप के मरने के बाद अक्सर मादा सांप नज़र आती हैं क्योंकि इस ग्रंथि से निकलने वाली महक का इस्तेमाल सांप, मादा सांप को आकर्षित करने के लिए करते हैं. सीमित मात्रा में निकलने वाले इस रसायन की गंध सूंघकर ही मादा सांप उस जगह के आसपास मंडराती हैं
ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे।

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड