एक ऐसा आइलैंड जिसमे रनवे गायब हो जाता है #nature #factsinhindi #facts


स्कॉटलैंड के आउटर हर्ब्राइड्स पर बारा (Barra) नाम का एक द्वीप है. ये जगह अपनी खूबसूरती और सुंदर बीचेज़ के अलावा एक और खासियत के लिए जानी जाती है. दरअसल यहां पर जो एयरपोर्ट है, उसका रनवे हर दिन गायब हो जाता है और फिर प्रकट होता है. इसके पीछे कोई डरावना या भूतिया कहानी नहीं है, बल्कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि द्वीप पर फ्लाइट्स के उतरने का रनवे बीच पर ही बना हुआ है. Cockle Strand में बीच बेस्ड लैंडिंग स्ट्रिप बनी हुई है. प्लेन यहीं पर सीधे उतरती हैं. जब लहरें ज्यादा ऊंची और तेज़ होती हैं, तो पूरा रनवे ही गायब हो जाता है.

 इतने के बाद भी यहां फ्लाइट्स रोज़ाना उतरती हैं. वो बात अलग है कि टाइमिंग का खास ख्याल रखना पड़ता है और नीचे तभी उतरना होता है,

लोगों के लिए ये पर्यटन का पॉपुलर डेस्टिनेशन है.

ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|


Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड