रेबीज वायरस 100 % मौत का खेल Rabies: The Fatal Disease #disease #facts


एक ऐसा वायरस जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है,

क्यूंकि कोरोना में 1% मौत के चांस होते है लेकिन इस वायरस में 100% मौत के चांस होते है वो भी तड़प तड़प कर पागल हो कर

रेबिस वायरस एक ऐसा जानलेवा वायरस है जिसका समय से इलाज होने पर मरीज की मौत 100% हो जाती है

दरसल जो स्तनपायी जीव जैसे कुत्ते, बन्दर , बिल्ली आदि जो इस वायरस से ग्रस्त है वो अगर किसी सेहतमंद मनुष्य को काट ले तो यह वायरस मनुष्य में इंजेक्ट हो जाता है जहा ये वायरस rna में घुस कर सपनी संख्या बढाता है फिर नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है और दिमाग पर पूरी तरह कंट्रोल कर लेता है इसकी लास्ट स्टेज में मरीज को पानी से डर लगता है और कुछ समय बाद उसकी मौत हो जाती है |

इसका इलाज केवल यह है की आप अपने पेट्स को वैक्सीन देके रखे और अगर कोई इन्फेक्टेड जानवर आप पर अटैक करे तो तुरंत इसके 5 टीके ले

ऐसे ही जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|


Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड