International Day of Human Space Flight-मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस

International Day of Human Space Flight

मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस

  • 12 अप्रैल, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Human Space Flight) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता के लिए अंतरिक्ष युग की शुरूआत करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल, 1961 को पूर्व सोवियत संघ के नागरिक यूरी गैगरीन ने वोस्टॉक नामक अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी।
  • अंतरिक्ष पर जाने वाले पहले व्यक्ति का दर्जा उन्हें ही प्राप्त है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 अप्रैल, 2011 को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

REHAL'S CLASSES
An Eminent Coaching Centre for
Competition
Academic
Computer

New Batches starts for
SSC
BANK
RAILWAY
UTTARAKHAND
GROUP-C

ALL ONE DAY EXAMS

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड