15/16-09-2018 CURRENT AFFAIR UPDATE NOTES


15/16-09-2018 CURRENT AFFAIR UPDATE NOTES



1.     हाल ही में UNIATF पुरूस्कार के लिए किसे चुना गया है?
A)
अर्पित गर्ग
B)
बी.डी. मिश्रा
C)
मनोज झलानी
D)
इनमे से कोई नहीं
2.     हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा स्वयंगसिद्धा योजना (Swayang Sidha) की      शुरुआत की है
(A)
हरियाणा            (B) गुजरात
(C)
पश्चिम बंगाल     (D) राजस्थान
3.     राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन(NACO) ने भारत में एचआईवी ग्रस्त लोगों की रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत के 21.4 लाख लोग शामिल है जिसमें महिलाओं की संख्या कितने प्रतिशत है
(A) 40%                 (B) 50%     (C) 45%                 (D) 55%
4.     हाल ही खबरों में रहे EyeROV TUNA का संबंध निम्न में से किससे है
(A)
पहला भारतीय अंडर वाटर रोबोट ड्रोन
(B)
स्वदेश निर्मित मिसाइल
(C)
अमेरिकी मिसाइल
(D)
इनमें से कोई नहीं
5.     हाल ही में राजस्थान का पहला लॉयन सफारी कहां स्थापित किया गया है
(A)
रणथंबोर नेशनल पार्क
(B)
सरिस्का अभ्यारण
(C)
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
(D)
इनमें से कोई नहीं
6.     हाल ही में मनाया गया नुआखाई नामक त्यौहार किस राज्य से संबंधित है
(A)
उड़ीसा             (B) मिजोरम
(C)
छत्तीसगढ़       (D) झारखंड
7.     हाल ही किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के रुप में मनाया गया
(A) 13
सितंबर     (B) 14 सितंबर
(C) 15
सितंबर       (D) 16 सितंबर
8.     भारत में किस देश के साथ वनस्पति संरक्षण और हवाई सेवाओं से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
(A)
चीन             (B) जापान
(C)
सर्बिया          (D) मलेशिया
9.     15 सितंबर को किसके जन्मदिवस को इंजीनियर डे के रूप में मनाया जाएगा
(A) M.
विश्वेश्वराय
(B)
गोपाल कृष्ण गोखले
(C)
उमेश बनर्जी
(D)
भीमराव अंबेडकर
10.  किसके द्वारा स्वच्छता ही सेवा नामक एक अभियान की शुरुआत की गई है
(A)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) राष्ट्रपति
(C)
सुषमा स्वराज
(D)
रामनाथ कोविंद
11.  देश में डिजिटल कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग व BSNL ने मिलकर किस कंपनी के साथ समझौता किया है
(A)Microsoft (B) IBM
(C)
सिस्को              (D) Lenovo
12.  भारत की सबसे बुजुर्ग महिला एथलीट जिसने विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 में गोल्ड मेडल जीता है
(A)
श्रद्धा बाजपेई  (B) किरण कुमारी
(C)
मन कौर      (D) हरप्रीत सिंह
13.  HDFC लाइफ का नया MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है
(A)
विजय गोखले (B) आनंद पाटील
(C)
विभा पाडलकर  (D) पवन कुमार
14.  किस राज्य की विधानसभा में 2400 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पास किया है
(A)
पंजाब विधानसभा
(B)
राजस्थान विधानसभा
(C)
छत्तीसगढ़ विधानसभा
(D) मध्यप्रदेश विधानसभा
15.  हाल ही में BSNL का नया ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है
(A)
विराट कोहली
(B)
रणबीर कपूर
(C)
एमसी मैरीकॉम
(D)
सलमान खान
16.  वर्तमान में पुरुष हॉकी टीम का कोच कौन है?
(A)
अर्जुन हलप्पा
(B)
स्जोएर्द मर्जिनी
(C)
मनप्रीत सिंह पंवार
(D)
हरेंदर सिंह
17.  हाल ही में जनजातीय सर्किट विकास योजना का उदघाटन कहाँ हुआ है?
(A) छत्तीसगढ़  (B) उत्तराखंड
(C) असम      (D) तेलंगाना
18.  हाल ही में चंग्वान में शूटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते है ?
(A) 2 (B) 4   (C) 3     (D) 6
19.  हाल ही में राज्य सभा चुनाव में नोटा खत्म करने का आदेश किसने जारी किया है ?
(A) सुप्रीम कोर्ट (B) चुनाव आयोग 
(C) राष्ट्रपति   (D) प्रधानमंत्री
20.  भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(A) सुकुमार सेन
(B) ओमप्रकाश रावत 
(C) अमिताभ कान्त  
(D) राजीव कुमार
21.  भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
(A) सुकुमार सेन
(B) ओमप्रकाश रावत 
(C) अमिताभ कान्त  
(D) राजीव कुमार
22.  हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 12 सितम्बर (B) 14 सितम्बर 
(C) 16 सितम्बर (D) 10 जनवरी
23.  संविधान सभा ने हिंदी को हमारी आधिकारिक भाषा कब माना था ?
(A)   12 सितम्बर 1949
(B) 14 सितम्बर 1949
(C) 16 सितम्बर  1949
(D) 13 सितम्बर 1949
24.  पहला हिंदी दिवस कब मनाया गया था ?
(A)   1953           (B) 1950
(C) 1951           (D) 1949
25.  विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 12 सितम्बर (B) 14 सितम्बर 
(C) 16 सितम्बर (D) 10 जनवरी
26.  भारत का अगला मुख्य न्यायधीश किसे नियुक्त गया है ?
(A) न्यायमूर्ति चैल्मेश्वर
(B) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा 
(C) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(D) इनमे से कोई नहीं
27.     हाल ही में G-20 व्यपार और  निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गयी है?
(A)
फ्रांस             (B) अर्जेंटीना
(C)
जर्मनी         (D) जापान

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड