12-SEPTEMBER-2018 DAILY CURRENT AFFAIRS

12-SEPTEMBER-2018 DAILY 

CURRENT AFFAIRS


1.     हाल ही खबरों में रहा फ्लोरेंस का संबंध किससे है
(A)
अमेरिका तूफान
(B)
पौधे की प्रजाति
(C)
चीनी तूफान
(D)
इनमें से कोई नहीं
2.     16 सितंबर से भारत व अन्य किस देश के बीच युद्ध अभ्यास-2018 नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा
(A)
अमेरिका                   (B) जापान
(C)
चीन                        (D) श्रीलंका
3.     हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के साथ 3 नए समझौते पर हस्ताक्षर किए है जिनमें कौन सा शामिल है
(A)
बांग्लादेश की कुलोरा शाहबाजपुर खंड का पुनर्निर्माण
(B)
बांग्लादेश को 500 मेगा वाट अतिरिक्त ऊर्जा की सप्लाई
(C)
अखोरा-अगरतला ट्रेन लिंक
(D)
उपयुक्त सभी सही है
4.     हाल ही में किस बैंक के द्वारा SIMsePay नामक तकनीक को लांच किया गया है
(A)
देना बैंक             
(B) HDFC बैंक
(C)
आईसीआईसीआई बैंक
(D)
यस बैंक
5.     हरियाणा सरकार ने इथेनॉल प्लांट स्थापित करने के लिए किस कंपनी के साथ 900 करोड रुपए के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
(A)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(B)
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन
(C)
गेल इंडिया लिमिटेड
(D)
इनमें से कोई नहीं
6.     हाल ही में किस भारतीय लड़ाकू विमान में हवा में तरल ईंधन भरने का सफल परीक्षण किया गया है
(A)
तेजस एमके-1
(B)
सूर्या -3
(C)
सहयाद्रि
(D)
अग्नि-2
7.     हाल ही में किस राज्य के द्वारा मिशन विद्या योजना की शुरुआत की गई है
(A)
गुजरात          (B) उत्तर प्रदेश
(C)
महाराष्ट्र         (D) बिहार
8.     हाल ही में प्रत्यायन पर चौथे विश्व सम्मेलन(WOSA-2018) का आयोजन कहां किया गया
(A)
काठमांडू            (B) सिंगापुर
(C)
नई दिल्ली        (D) बीजिंग
9.     हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सिंचाई एवं नहर आयोग(ICID) ने किस राज्य के दो स्थानों को विरासत सिंचाई परियोजनाका दर्जा दिया है
(A)
हरियाणा           (B) गुजरात
(C)
तेलंगाना           (D) महाराष्ट्र
10.  हाल ही में उलानबातर मे शुरू हुए नोमेडिक एलीफैंट-2018 सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित हो रहा है
(A)
भारत –श्रीलंका   
(B) चीन -जापान
(C)
भारत- मंगोलिया
(D) इनमें से कोई नहीं
11.  हाल ही में खबरों में रही पाला सारानामक प्रजाति का संबंध किससे है
(A)
गोदावरी शार्क
(B)
दरियाई घोड़ा
(C)
पांडिचेरी शार्क
(D)
स्टार फिश
12.  भारत के वर्तमान एयर चीफ मार्शल कौन है?
(A) दलबीर सिंह
(B)
बिरेंदर सिंह धनोआ
(C)
सुनील लांबा
(D)
बिपिन रावत
13.भारत के वर्तमान चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ कौन है?
      (A) दलबीर सिंह            (B) बिरेंदर सिंह धनोआ
      (C) सुनील लांबा            (D) बिपिन रावत
14.  NRTI का पूर्ण रूप क्या है?
(A) National Rail & Transportation Institute
(B) National Rail & Transformation  Institute
(C) National Railway & Transfer Institute
(D) National Road & Transportation Institute
15.  फोर्ब्स के लिए नामांकित पुस्तक ‘द रूल ब्रेकर्स’ किसने लिखी है?
(A) अरुंधती रॉय
(B)
प्रीती शेनॉय
(C)
रस्किन बांड
(D)
इनमे से कोई नहीं
16.  हाल ही में HIV एड्स अधिनियम 2017 के कार्यान्वयन की घोषणा किसने की है?
(A) सुप्रीम कोर्ट
(B)
नीति आयोग
(C)
स्वास्थ्य मंत्रालय
(D)
इनमे से कोई नहीं
17.  हाल ही में हिमा दास को इस राज्य का खेलदूत नियुक्त किया गया है?
(A) अरुणांचल प्रदेश
(B)
नागालैंड
(C)
असम
(D)
इनमे से कोई नहीं
18.  असम की राजधानी क्या है?
(A) देहरादून     (B) दिसपुर
(C) भुबनेश्वर    (D) शिल्लोंग
19.  असम के मुख्यमंत्री कौन है?
(A) सर्बनंदा सोनोवाल   
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) वसुंधरा राजे   
(D) नितीश कुमार
20.  हाल ही में ओम प्रकाश मिश्रा ने किस देश के नए मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है?
(A) बांग्लादेश  (B) श्री लंका
(C) नेपाल    (D) इनमे से कोई नहीं
21.  नेपाल की राजधानी क्या है?
(A) टोक्यो     (B) ढाका
(C) काठमांडू    (D) इस्लामाबाद
22.  हाल ही में किस राज्य ने 17 डिजिटल डिस्पेंसरी स्थापित करने की घोषणा की है ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा   (D) इनमे से कोई नहीं
23.  ओडिशा की राजधानी क्या है?
(A) देहरादून     (B) दिसपुर
(C) भुबनेश्वर    (D) शिल्लोंग
24.  ओडिशा के मुख्यमंत्री कौन है?
(A) सर्बनंदा सोनोवाल   
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) नवीन पटनायक   
(D) नितीश कुमार
25.  ओडिशा के राज्यपाल  कौन है?
(A) बिपिन रावत
(B) गणेशी लाल
(C) सुरेश जोशी
(D) अमरिंदर सिंह
26.  नोमेडिक एलीफैंट-2018 सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है?
(A) रूस            (B) मंगोलिया
(C) चीन           (D) जपान
27.  किस राज्य ने इंडियन आयल के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये है?
(A) हरियाणा       (B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश    (D) पंजाब
28.  हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन है?
(A) सर्बनंदा सोनोवाल   
(B) एम.एल. खट्टर
(C) वसुंधरा राजे   
(D) अमरिंदर सिंह
29.  हरियाणा की राजधानी क्या है?
(A) चंडीगढ़    (B) सूरत
(C) पानीपत   (D) शिल्लोंग
30.  हरियाणा के राज्यपाल  कौन है?
(A) बिपिन रावत
(B) जगदीश मुखी
(C) एस. नारायण आर्य
(D) बी.डी मिश्रा

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड