SEPTEMBER CURRENT AFFAIRS -2018


SEPTEMBER CURRENT AFFAIRS -2018










1.     भारत ने किस देश के साथ 82.64 मिलियन डॉलर का समझौता किया है जिसके तहत भारत 160 रेल कोच की सप्लाई करेगा
     (A) श्रीलंका             (B) भूटान
(C)
नेपाल               (D) जापान
2.     हाल ही में पंजाब ने किस राज्य के साथ 2793 करोड़ रुपए की लागत वाले शाहपुर कंडी डैम प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है
(A) गुजरात         (B) राजस्थान
(C)
जम्मू कश्मीर   (D) महाराष्ट्र
3.     किसने यूएस ओपन 2018 महिला एकल का खिताब जीत लिया ?
(A)  सेरेना विलियम्स               
(B) नावोमी ओसाका
(C)  
इनमें से कोई नहीं
(D) लुकास कुबोट
4.     हाल ही में किसे एक्सिस बैंक का नया प्रबंध निदेशक व CEO चुना गया है
(A) श्रीकांत शर्मा
(B) अमिताभ चौधरी
(C) शिखा शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
5.     हाल ही में लांच Shades Of Trouth(शेडस आफ ट्रुथ) पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है
(A) शशि थरूर
(B) अरुण जेटली
(C) सुमित्रा महाजन
(D) कपिल सिब्बल
6.     75वे वेनिस फिल्म समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन लायन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) रोमा
(B) द ग्रेट
(C) द माउंटेन सिस्टर
(D) ब्रदर्स इंटरनेट इज ग्रेट
7.     IAAF कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट मे पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए
(A) दीपक चौरसिया
(B) अरपिंदर सिंह
(C) शुभम मलिक
(D) विजय प्रताप
8.     हाल ही में खबरों में रहा देश का सबसे बड़ा व एशिया के दूसरे सबसे बड़े रेल-रोड ब्रिज बोगीबीलका निर्माण किस नदी पर किया गया ?
(A) सतलज नदी   (B) ब्रह्मपुत्र नदी
(C) गंगा नदी     (D) कावेरी नदी
9.     हाल ही खबरों में रहे सोलर मामा का संबंध किससे है
(A) नया सोलर प्रोजेक्ट
(B) भारतीय सोलर मिशन
(C) सोलर मिसाइल
(D) सोलर पैनल स्थापना हेतु 
प्रशिक्षित महिलाएं
10.  एयरो इंडिया 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
11.  हाल ही में चाबहार बंदरगाह के परिचालन के लिए ईरान ने इसे किस देश को सौंपने की घोषणा की है
(A) अफगानिस्तान (B) पाकिस्तान 
(C) भारत        (D) चीन
12.  हाल ही में खबरों की रही बोनेटहेड किसकी प्रजाति है
(A) मेंढक      (B) घोड़ा
(C) सार्क       (D) गाय
13.  7-9 सितंबर तक विश्व हिंदू सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है
(A) नई दिल्ली    (B) सिंगापुर
(C) लंदन         (D) शिकागो
14.  हाल ही में इंडिया ब्लू टीम ने दलीप ट्रॉफी 2018 जीत ली है यह ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है
(A) क्रिकेट         (B) हॉकी
(C) वॉलीबॉल       (D) फुटबॉल
15.  किस भारतीय खिलाड़ी ने ISSF विश्व चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है
(A) हृदय हजारिका
(B) सुरेंद्र जायसवाल
(C) विनोबा पांडे
(D) पीवी सिंधु
16.  हाल ही राष्ट्रपति कोविंद द्वारा चेक गणराज्य के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच में कुल कितने समझौते पर हस्ताक्षर किए गए
(A) 3  (B) 4  (C) 5   (D) 6
17.  किसे लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन का पहला मानद राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) सलमान खान  (B) शाहरुख खान
(C) अक्षय कुमार   (D) सुषमा स्वराज
18.  भारतीय नौसेना हेतु जमीन से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों के निर्माण हेतु किस कंपनी के साथ समझौता किया है
(A) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) Tata इंडस्ट्रीज
(D) इनमें से कोई नहीं
19.  किस भारतीय खिलाड़ी ने ISSF विश्व चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड पदक हासिल किया
(A) ईलावेनिल वालारिवान
(B) मीनाक्षी छेत्री
(C) जगदीप कौर
(D) अंकुर मित्तल
20.  अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया गया
(A) 8 सितंबर      (B) 9 सितंबर
(C) 10 सितंबर     (D) 6 सितंबर
21.  किसे SBI का नया प्रबंध निदेशक (MD) चुना गया है
(A) अरुंधति रॉय
(B) अंशुला कांत
(C) विजय गोयल
(D) पी के गुप्ता
22.  भारत की साझेदारी से आयोजित किए जा रहे 87वें इजमीर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है
(A) म्यानमार       (B) तुर्की
(C) कनाडा         (D) ब्राजील
23.  हाल ही रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे ई-खरीद प्रणाली के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम क्या है
(A) स्फूर्ति        (B) आपूर्ति
(C) E- रेलवे      (D) e-खरीद
24.  हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा एक निजी पहल भारत के वीरको ट्रस्ट के रूप में मान्यता प्रदान की है इसके संस्थापक कौन है
(A) शाहरुख खान   (B) अक्षय कुमार
(C) सुषमा स्वराज  (D) पीयूष गोयल
25.  हाल ही में भारत ने किस देश के साथ SlLNEX-2018 नौसैन्य अभ्यास की शुरुआत की
(A) चीन          (B) श्री लंका
(C) जापान        (D) म्यानमार
26.  हाल ही में प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार भगवती कुमार का निधन हो गया है इनका संबंध किस भाषा से था
(A) कन्नड़          (B) हिंदी
(C) अंग्रेजी          (D) गुजराती
27.  BSNL का नया ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
(A) राहुल द्रविड़
(B) अमिताभ बच्चन
(C) एमसी मैरीकॉम
(D) शाहरुख खान
28.  फियर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउसनामक पुस्तक के लेखक कौन है
(A) सुरेश जोशी
(B) जेफ बेजोस
(C) जेम्स मार्टिन
(D) बॉब वूडवार्ड
29.  ऑस्ट्रेलिया में आयोजित का काकाडू बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास 2018 में किस देश ने काकाडू कप-2018 जीता?
(A) भारतीय नौसेना
(B) पाकिस्तानी नौसेना
(C) ऑस्ट्रेलिया नौसेना
(D) अमेरिकी नौसेना
30.  हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय हवाई परिवहन सेवा किस वर्ष तक दुनिया की सबसे बड़ी हवाई सेवा बनने की उम्मीद जताई है
(A) 2022    (B) 2024
(C) 2026    (D) 2028
31.  हाल ही केंद्र सरकार ने किस तरह के वाहनों को परमिट मुक्त करने का निर्णय लिया है
(A) इलेक्ट्रिक वाहन
(B) बायोफ्यूल वाहन
(C) CNG वाहन
(D) उपर्युक्त  सभी
32.  हाल ही में किस के मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है
(A) पीयूष गोयल
(B) विमल जालान
(C) सुषमा स्वराज
(D) इनमें से कोई नहीं
33. हाल ही में खबरों में रही आईपीसी धारा 377 का संबंध किससे है
   (A) बाल विवाह  (B) दहेज प्रथा   
   (C) समलैंगिकता (D) बलात्कार

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड