DAILY CURRENT AFFAIR UPDATE 01-10-2018 MCQ

DAILY CURRENT AFFAIR UPDATE 

01-10-2018 MCQ

1.     हाल ही में 25 वां एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप खिताब किसने जीता है ?
(A)
अनस अली शाह
(B) युवराज वाधवाणी
(C)
वीर चौट्रानी  
(D) इनमे से कोई नहीं
Ø  अंडर-13 एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति ?
-वीर चौट्रानी
Ø  अंडर-13 एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले दूसरा व्यक्ति ?
-युवराज वाधवाणी
Ø  25 वां एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप कहाँ पर हुआ है?-
-चेन्नई
Ø  युवराज वाधवाणी ने एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप में किस्को हराया है-
पाकिस्तान के अनस अली शाह को
2.     हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने अमूल चोकलेट के नए सयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया है?
(A)
उत्तर प्रदेश        (B) गुजरात
(C)
मध्यप्रदेश          (D) उत्तराखंड
Ø  अमूल का पूरा नाम क्या है?
-ANAND MILK UNION LIMITED
Ø  अमूल का मुख्यालय कहाँ है?
-गुजरात का आनंद जिला
Ø  अमूल की स्थापना कब हुई थी?
-14-दिसम्बर-1946
Ø  अमूल की स्थापना किसने की थी?
-वर्गीज़ कुरियन
Ø  अमूल के वर्तमान सीईओ कौन है?
    - आर.एस.सोढ़ी
Ø  श्वेत क्रान्ति के जनक कौन है?
-वर्गीज कुरियन
Ø  मिल्क मैन ऑफ़ इंडिया किसे कहा जाता है?
-वर्गीज़ कुरियन
3.     हाल ही में ओटिश रश का निधन हुआ है वह कौन थे ?
(A)
पत्रकार       (B) गिटारवादक
(C)
लेखक        (D) तबलावादक
4.     हाल ही में कचरा प्रबन्धन पर जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छ गंगा अभियान का नेत्रत्व कौन करेगा
(A)
हिमा दास       
(B) सायना नेहवाल
(C)
बछेंद्री पाल   
(D) इनमे से कोई नहीं
Ø  पहली बार माउंट एवेरेस्ट पर चढाई करने वाली भारतीय महिला?
-बछेंद्री पाल
Ø  TSAF(Tata Steel Adventure Foundation) के अध्यक्ष कौन है?
-बछेंद्री पाल
5.     हाल ही में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन  पुरूस्कार 2016-17 में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरूस्कार किसे मिला है?
(A)
इंदौर       (B) अहमदाबाद
(C)
न्यूदिल्ली   (D) A तथा B
Ø  वर्तमान पर्यटन मंत्री कौन है?
-के. जे. अलफोंस
6.     हाल ही में चुनाव निर्धारित होने से पहले ही किस राज्य में आदर्श आचारसंहिता लगाई गयी ?
(A)
मध्यप्रदेश      (B) राजस्थान
(C)
तेलंगाना       (D) आंध्रप्रदेश
Ø  वर्तमान के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?
-ओम प्रकाश रावत
Ø  तेलंगाना की राजधानी क्या है?
-हैदराबाद
Ø  तेलंगाना के मुख्यमंत्री  कौन है?
-के.सी. राव
Ø  तेलंगाना के राज्यपाल कौन है?
-ई.एस.एल.नरसिम्हन
7.     हाल ही में अकादमिक नेतृत्व पर सम्मलेन का उद्घाटन किसने किया है?
(A)
रामनाथ कोविंद    
(B) प्रकाश जावेडकर
(C)
नरेंद्र मोदी      
(D) इनमे से कोई नहीं
8.     हाल ही में INS के अध्यक्ष कौन चुने गये है?
(A) रंगाचारी श्रीधरन    
(B) अजय गर्ग
(C)
जयंत मेम्मन मैथ्यू      
(D) इनमे से कोई नहीं
9.     हाल ही में व्यापार बढाने के लिए उच्च स्तरीय सलाहकार समूह की स्थापना किसने की है?
(A) वाणिज्य मंत्रालय    
(B) नीति आयोग
(C)
विदेश मंत्रालय      
(D) इनमे से कोई नहीं
Ø  वर्तमान में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री कौन है?
-सुरेश प्रभु
10.  हाल ही में UNICEF के विशेष प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) गरिमा मित्तल    
(B) उदय अग्रवाल
(C)
रवि वेंकटेशन      
(D) इनमे से कोई नहीं
Ø  UNICEF का पूरा रूप क्या है?
-United Nations Children’s Fund.
Ø  UNICEF की स्थापना कब हुई थी?
-11-December-1946
Ø  UNICEF का मुख्यालय कहाँ पर है?
-New york
11.  हाल ही में RBI की रिपोर्ट के अनुसार किस तिमाही में देश का विदेशी कर्ज घटकर 514.4 अरब डॉलर रह गया है?
(A) मार्च      (B) सितम्बर
(C)
अक्टूबर   (D) जून
Ø  RBI का पूरा रूप क्या है?
-Reserve Bank of India.
Ø  RBI का मुख्यालय कहाँ है?
-Mumbai
Ø  RBI के वर्तमान गवर्नर कौन है?
-उर्जित आर. पटेल (24वे गवर्नर)
Ø  RBI की स्थापना कब हुई थी?
-01-अप्रैल-1935
12.  हाल ही में वेस्टइंडीज में होने वाले छठे आईसीसी महिला विश्व टी-20 के लिए किसे भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है ?
(A) मिताली राज 
(B) स्मृति मंधाना
(C)
हरमनप्रीत कौर   
(D) इनमे से कोई नहीं









PLEASE-

COMMENT
LIKE
SHARE
SUBSCRIBE OUR CHANNEL
HIT THE BELL
THANKS FOR WATCHING

NEW BATCHES STARTS FOR
SSC
BANK
RAILWAY
GROUP-C
ALL ONE DAY EXAM

Blog-
www.rehalclasses.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड