किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है #facts #animalshorts #factsinhind...
दरियाई घोड़े या हिप्पोपोटेम्स के दूध का रंग
गहरा गुलाबी होता है. सामान्य तौर पर दूध में पाए जाने वाला कैसीन प्रोटीन की वजह
से दूध का रंग सफेद होता है लेकिन हिप्पो के दूध के गुलाबी होने की वजह इसमें पाया
जाने वाला दो तरह का एसिड है. एक एसिड है -हिप्पोसुडोरिक एसिड जो कि लाल रंग का
होता है और दूसरा एसिड – नोरहिप्पोसुडोरिक एसिड है, जो नारंगी रंग का होता है.
यही वजह है कि दरियाई घोड़े के दूध का रंग
सफेद के बजाय गुलाबी होता है.
इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो
जरूर करे |
Comments
Post a Comment