DISH TV KI CHATRI GOL KYU HOTI HAI #facts #technology #REHALCLASSES #GUR...
बता दें कि डिश टीवी के
एंटीने का आकार जानबूझ कर गोल बनाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जब कोई
लाइट डिश से टकराए, तो वह रिफलेक्ट होकर सीधा वापस ना चला जाए, बल्कि वो फोकश
पर आकर रुक जाए. इसी प्रकार जब सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल भी छतरी से टकराते हैं,
तो
वे फीड हॉर्न (Feed Horn) पर केंद्रित हो जाते है और ऐसा होने से ही
हमारे टीवी पर कई तरह के चैनल्स आते हैं. उसके बाद
सेट टॉप बॉक्स सैटेलाइट से इंफॉर्मेशन लेता है. मतलब फीड हॉर्न वाले
सिग्नल सेट टॉप बॉक्स में पहुंचते हैं, जिसके बाद सेट टॉप बॉक्स इन सिग्नल को डिकोड
करता है. इसी डिकोडेड इंफॉर्मेशन को हम सभी टीवी के माध्यम से देखते हैं.
Comments
Post a Comment