INCREASE THE SPEED OF COMPUTER



कंप्यूटर की c ड्राइव को कैसे क्लीन करे और तेज बनाये रखे 

इसमें कुल 5 चरण होते है |-

पहला चरण- सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाएगे और run को चलाएगे इसमें कमांड देगे temp और run करेगे | एक नया फोल्डर खुलेगा और सारी फाइल को सेलेक्ट करेगे और उनकों डिलीट कर देगे कुछ फाइल डिलीट हो जाएगी और कुछ नही तो उसको स्किप कर देंगे |

दूसरा  चरण- सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाएगे और run को चलाएगे इसमें कमांड देगे %temp% और run करेगे | एक नया फोल्डर खुलेगा और सारी फाइल को सेलेक्ट करेगे और उनकों डिलीट कर देगे कुछ फाइल डिलीट हो जाएगी और कुछ नही तो उसको स्किप कर देंगे |   

तृतीय चरण- सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाएगे और run को चलाएगे इसमें कमांड देगे prefetch और run करेगे | एक नया फोल्डर खुलेगा और सारी फाइल को सेलेक्ट करेगे और उनकों डिलीट कर देगे कुछ फाइल डिलीट हो जाएगी और कुछ नही तो उसको स्किप कर देंगे |   

चतुर्थ  चरण- my computer पर जाएगे c ड्राइव पर राईट क्लिक करेगे और properties को खोलेगे general के tab में disk clean up पर क्लिक करेगे FILES  TO DELETE में सब कुछ सीलेक्ट करेंगे और OK कर देगे फिर POP UP खुलेगे और DELETE FILES पर क्लिक कर देगे ||

पंचम  चरण- my computer पर जाएगे c ड्राइव पर राईट क्लिक करेगे और properties को खोलेगे TOOLS  के tab में DEFRAGMENT पर क्लिक करेगे c ड्राइव को सीलेक्ट करेगे और ANALYZE disk पर क्लिक करेगे और फिर DEFRAGMENT disk पर क्लिक करेगे  |
ये सारे स्टेप करने से आप के कंप्यूटर की अन चाही और व्यर्थ कंप्यूटर  फाइल डिलीट हो जाएगी जो की प्रोग्राम द्वारा c ड्राइव में बनती है इसमें यूजर का कोई भी डाटा डिलीट नही होता है  |

कंप्यूटर की और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग  को SUBSCRIBE कर ले |

REHAL’S CLASSES
An Eminent Coaching Centre for
COMPETITION
ACADEMIC
COMPUTER

New Batches Starts for
SSC
BANK
RAILWAY
& ALL ONE DAY EXAMS

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड