DAILY TEST SERIES FOR ALL COMPETITORS RC990122041

DAILY TEST SERIES FOR ALL COMPETITORS
RC990122041

दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द / अक्षर /संख्या का चयन करे.
1.     Brave : Coward : : Culprit : ?
   बहादुर : कायर : अपराधी                       [SSC-CGL-2012]
(a) Hungry / भूखा
(b) Innocent / मासूम
(c) Accused / आरोपी
(d) Indicted / दोषी

2.  LOGIC : OLTRX : : SOUND : ?
(a) HOFMW    
(b) HLFWM
(c) HFLMW     
(d) HLFMW

3.  BOTTOM : 85 : : DRUM : ?
(a) 58    
(b) 54    
(c) 56   
(d) 59

4.  राजस्थान : जयपुर :: मेघालय :?
(a) Mizoram / मिजोरम
(b) Shillong / शिलांग
(c) Gangtok / गंगटोक
(d) Shimla / शिमला

5.  DHL : WSO : : CFI : ?
(a) YWU             
(b) ZXV
(c) LOR              
(d) XUR

6.  EJO : FKP : : KPU : ? 
(a) JOT             
(b) LQV
(c) QRS             
(d) RPN

7. 13 : 48 : : 17 : ?
(a) 68                
(b) 63
(c) 64                
(d) 59

8.  दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द / अक्षर /संख्या / संख्या युग्म का चयन करे.
(a) OCH           
(b) IKB
(c) FSA             
(d) PDW

9.   वी. वी. एस लक्ष्मण: क्रिकेट:: ध्यान चंद:?
(a) Hockey/ हॉकी
(b) Football/ फ़ुटबॉल
(c) Basketball/ बास्केटबाल
(d) Volleyball/ वालीबाल

10.  TN : WQ : : BV : ?
(a) QT   
(b) LK
(c) EY   
(d) EZ

11.  Convenient: Inconvenient :: Reveal: ?
सुविधाजनक: असुविधाजनक :: प्रकट करना:?
(a) Outspoken/ मुखर
(b) Disclose/ खुलासा
(c) Conceal/ छिपाना
(d) Communicate/ संवाद

12.  6 : 108 : : 11 : ?
(a) 363      
(b) 333
(c) 253      
(d) 340

13. एक हीटर कॉइल से खाना पकाने के बर्तन तक उष्ण ऊर्जा का स्थानांतरण किस प्रक्रिया से किया जाता है
(a) Convection only/ केवल संवहन
(b) Conduction and convection only/ केवल संचालन और संवहन
(c) Radiation and convection only/ केवल विकिरण और संवहन
(d) Convection, conduction and radiation / संवहन, चालन और संचालन

14.  झरने के तल पर पानी का तापमान शीर्ष के तापमान से अधिक होता क्योंकि-
(a) water at the bottom has greater potential energy /
तल पर पानी की स्थितिज ऊर्जा अधिक होती है
(b) the surface at the bottom provided heat/ 
नीचे की सतह गर्मी प्रदान करती है
(c) kinetic energy of falling water is converted into heat / 
गिरते हुए पानी की गतिशील ऊर्जा ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है
(d) falling water absorbs heat from the surroundings / 
गिरता हुआ पानी आसपास से गर्मी को अवशोषित करता हैं

15.  शरीर का तापमान किस का एक संकेतक है?
(a) The total energy of the molecules of the body / 
       शरीर के अणुओं की कुल ऊर्जा
(b) The average energy of the molecules of the body/ 
      शरीर के अणुओं की औसत ऊर्जा
(c) The total velocity of the molecules of they body / 
      शरीर के अणुओं का कुल वेग
(d) The average kinetic energy of the molecules of the body / 
      शरीर के अणुओं की औसत गतिशील ऊर्जा

16.  चार धावक एक वृत्ताकार रास्ते पर एक बिंदु से एक साथ दौड़ना शुरू करते हैं. वे एक चक्कर पूरा करने में 200 सेकंड, 300 सेकंड, 360 सेकंड और 450 सेकंड लेते हैं. वे पहली बार आरंभिक बिंदु पर कितने समय के बाद मिलते हैं?     [SSC-CGL-2012]  
(a) 1800 सेकंड   
(b) 3600 सेकंड 
(c) 2400 सेकंड    
(d) 4800 सेकंड

17.    एक कुकर को 16% के लाभ पर बेचा जाता है. यदि वह 20 रुपए अधिक पर बेचा जाता तो 20% लाभ प्राप्त होता. कुकर का क्रय मूल्य क्या है
(a) 350 रुपए  
(b) 400 रुपए 
(c) 500 रुपए   
(d) 600 रुपए

18.  दो रेलगाडियो की चाल 6:7 के अनुपात में है यदि दूसरी रेलगाड़ी 4 घंटे में 364 किमी० की दूरी तय करे तो पहले रेलगाड़ी की चाल बताइए ?   [SSC-2010]
(a) 60 किमी०/घंटा
(b) 72 किमी०/घंटा
(c) 78 किमी०/घंटा 
(d) 84 किमी०/घंटा

19.  दो अंकीय संख्या और उस संख्या के दोनों अंकों को आपस में बदलने के बाद प्राप्त की गई संख्या के बीच का अंतर 9 है. संख्या के दोनों अंकों के बीच का अंतर क्या है?
(a) 3    
(b) 2     
(c) 1
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता


20. निम्नलिखित संख्याओं को किस से गुणा करने पर 8 × 9 × 10 × 11 × 12 का गुणनफल एक पूर्ण वर्ग होगा?
(a) 55    
(b) 11   
(c) 165  
(d) 310



JOIN NOW.....

REHAL'S CLASSES
NEAR INDANE GAS GODOWN 
RAJEEV NAGAR DOIWALA
DEHRADUN UTTARAKHAND
8650865551


Please comment for solution of this blog.....Video solution is available on our youtube Channel...



NEW BATCHES STARTS FOR
SSC CONSTABLE
UKPSC ARO
RPF CONSTABLE
RPF SI
& ALL ONE DAY EXAMS

REGISTRATION OPENS!!!!






Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड