DAILY TEST SERIES FOR ALL COMPETITORS RC990122035

DAILY TEST SERIES FOR ALL COMPETITORS
RC990122035

1.     प्रकाश की गति अधिकतम किस में होती है? [RAILWAY 2018]
(a) Diamond /
हीरा
(b) Water /पानी
(c) Vacuum /
वैक्यूम
(d) Hydrogen /
हाइड्रोजन

2.     किससे गुजरते समय प्रकाश की गति न्यूनतम होती है-       [RAILWAY 2018] 
     (a) Glass / कांच
(b) Vacuum /
शून्यक
(c) Water /
पानी
(d) Air /
हवा

3.     दूरसंचार के लिए किस प्रकार की तरंगों का उपयोग किया जाता हैं – 
[RAILWAY 2018]
(a) Visible light /
दृश्य प्रकाश
(b) Infrared/
इन्फ्रारेड
(c) Ultraviolet/
पराबैंगनी
(d) Microwave/
माइक्रो तंरग

4.     प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को पूरा करने में निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा रूपांतरण होता है? [RAILWAY 2018]
(a) प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
(b)
प्रकाश से तापीय ऊर्जा
(c)
थर्मल से जैव रासायनिक ऊर्जा
(d)
ऊष्मा से गतिशील ऊर्जा

5.     निम्न परतों में से लंबी रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह पर दिखाई देती हैं?
[RAILWAY 2018]
(a) Troposphere / क्षोभमंडल
(b) Ionosphere /
आयनमंडल
(c) Tropopause /
ट्रोपोपोज
(d) Stratosphere /
समतापमंडल

6.     तापमान के बढ़ने के साथ, गैस में ध्वनि की गति में क्या परिवर्तन आता है ?
[RAILWAY 2018]
(a) वृद्धि होती है     (b) घटता है
(c)
वही रहता है     (d) इनमें से कोई नहीं

7.     वैक्यूम के माध्यम से कौन सी तरंगों को प्रेषित नहीं किया जा सकता है?
[RAILWAY 2018]
(a) Light-प्रकाश
(b) Heat-ऊष्मा
(c) Sound
-ध्वनि
(d) Electromagnetic-
विद्युतचुम्बकीय

8.     ब्रह्मांडीय किरणों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
[RAILWAY 2018]
(a)
वे विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं
(b)
उनके पास बहुत कम तरंगदैर्ध्य
(c)
वे अत्यधिक ऊर्जावान चार्ज कणों से बने होते हैं।
(d) वे योग से उत्पन्न होते है

9.     दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन करें.
[RAILWAY 2018]
कॉलेज: छात्र : : अस्पताल: __? __
(a) डॉक्टर     (b) उपचार
(c) नर्स          (d) मरीज़

10.  एक श्रृंखला दी गयी है जिसमें एक टर्म अज्ञात है. दिए गए विकल्पों में से, उस शब्द का चयन करें जो श्रृंखला को पूरा करेगा. [RAILWAY 2018]
JAZ, LEX, NIV, PMT, ?
(a) QUR             (b) RQR
(c) SUR              (d) RUS

11.  एक श्रृंखला दी गयी है जिसमें एक टर्म अज्ञात है. दिए गए विकल्पों में से, उस शब्द का चयन करें जो श्रृंखला को पूरा करेगा. [RAILWAY 2018]
19, 28, 39, 52, ?, 84
(a) 39     (b) 52     (c) 67   (d) 84

12.  A, B से बड़ा है. C, A से बड़ा है. D, E से बड़ा है लेकिन B से छोटा है. सबसे बड़ा कौन है[RAILWAY 2018]
(a) C       (b) A        (c) D     (d) B

13.   दिए गए वैकल्पिक शब्दों से, उस शब्द का चयन करें जिसे दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके गठित किया जा सकता है. [RAILWAY 2018]
SOMNAMBULISM
(a) NAMES                (b) BASALT
(c) SOUL                   (d) BIOME

14.  राम पूर्व की ओर 3 कि.मी चलता है और बाएं मुड़ता है और एक किमी चलता है और बाएं मुड़ता है और 2 कि.मी चलकर दोबारा बाएं मुड़ता है और अन्य एक कि.मी चलता है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है[RAILWAY 2018
(a) 1 km/ कि.मी  (b) 2 kms/ कि.मी
(c) 3 kms/ कि.मी   (d) 4 km/कि.मी

15.  एक व्यक्ति 600 मीटर लम्बी सड़क को 5 मिनट में पार करता है उसकी चाल किलोमीटर प्रति घंटे में ज्ञात करो?
(a)
6.5                        (b) 3.8
(c) 5.4                        (d) 7.2

16.  एक व्यक्ति 5 किमी/घंटे  की चाल से एक पुल को 15 मिनट में पार कर देता है तो पुल की लम्बाई मीटर में ज्ञात कीजिये?
(a)
1000 मी.              (b) 1250 मी.
(c) 600 मी.                (d) 1350 मी.

17.  35 मी भुजा वाले  वर्ग के चारो ओर एक चक्कर लगाने में किसी व्यक्ति को कितना समय लगेगा यदि उस व्यक्ति की चाल 9 किमी/घंटा  है?
(a) 45 सेकंड              (b) 56 सेकंड
(c) 36 सेकंड              (d) 18 सेकंड

18.  एक ट्रेन 100 किमी./ घंटे  की  चाल से चलती है प्रत्येक 75 किमी. की दूरी के बाद वह 3 मिनट के लिए रूक जाती है तो प्रारम्भ से 600 किलोमीटर दूर जाने के लिए ट्रेन को कुल कितना समय लगेगा ?
(a) 6 घंटे 30 मिनट    (b) 6 घंटे 24 मिनट
(c) 6 घंटे 21 मिनट   (d) 6 घंटे 18 मिनट

19.   प्रकाश संश्लेषण _____ में पौधे कोशिकाओं के अंदर होता है
(a) Ribosomes / राइबोसोम
(b) Chloroplasts /
क्लोरोप्लास्ट
(c) Nucleus /
नाभिक
(d) Mitochondria /
माइटोकॉन्ड्रिया

20.  एक कार की चाल प्रत्येक घंटे के बाद 2 किलोमीटर बढ़ जाती है यदि पहले 1 घंटे में तय की गयी दूरी 35 किमी है तो 12 घंटे में तय की गयी दूरी ज्ञात करो?
(a) 500 किमी०         (b) 544 किमी०
(c) 432 किमी०          (d) 552 किमी०

21.  एक व्यक्ति 6 किमी० की दूरी को 45 मिनट में तय करता है यदि वह आधी दूरी को कुल समय के 2/3 समय में पूरा करे तो उसे शेष दूरी को शेष समय में पूरा करने के लिए उसकी चाल क्या होगी?
(a) 8 किमी०/घंटा  (b) 10 किमी०/घंटा
(c) 12 किमी०/घंटा (d) 14 किमी०/घंटा

22.  एक व्यक्ति को अपनी यात्रा में 7 घंटे 20 मिनट लगते है यदि वह एक तिहाई यात्रा 60 किमी० प्रति घंटे की चाल से  तय करे तथा शेष यात्रा 45 किमी० प्रति घंटे की चाल से तय करे तो उसने कितनी दूरी तय की?
(a) 500 किमी०         (b) 64 किमी०
(c) 360 किमी०          (d) 62 किमी०

23.  दो रेलगाडियो की चाल 6:7 के अनुपात में है यदि दूसरी रेलगाड़ी 4 घंटे में 364 किमी० की दूरी तय करे तो पहले रेलगाड़ी की चाल बताइए ? [SSC-2010]
(a) 60 किमी०/घंटा  (b) 72 किमी०/घंटा
(c) 78 किमी०/घंटा  (d) 84 किमी०/घंटा

24.  कौन सी दवा का प्रयोग एंटीबायोटिक दवा के रूप में किया जाता है?
(a) Metformin /
मेटफोर्मिन
(b) Zolpidem /
ज़ोल्पीडेम
(c) Promethazine /
प्रोमीथाज़िन
(d) Hydralazine /
हाइड्रालाज़िन

25.  मानव मूत्र का पीला रंग किस के कारण होता है -
(a) Bile Salts /
बाईल  साल्ट
(b) Cholesterol  /
कोलेस्ट्रोल
(c) Lymph /
लिम्फ
(d) Urochrome /
यूरोक्रोम

26.   पौधे _____ के कारण मुरझा जाते हैं?
(a) Photosynthesis/
प्रकाश संश्लेषण
(b) Transpiration/
स्वेद
(c) Absorption/
अवशोषण
(d) Respiration/
श्वसन

27.  निम्नलिखित में से कौन सा यकृत द्वारा स्रावित किया जाता है?
(a) Glucose /
ग्लूकोज
(b) Iodine/
आयोडीन
(c) Cortisol/
कोर्टिसोल
(d) Bile/
पित्त 

28.  आंतों के जीवाणु मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण करते हैं?
(a) Vitamin K/विटामिन K
(b) Proteins/
प्रोटीन
(c) Fats/
वसा
(d) Vitamin D/
विटामिन D

29.  यदि (X + Y) का 20% = (X – Y) का 50% है, तो X : Y के बराबर है। 
      [UPPSC PRE 29-10-2018]
(a) 3:7              (b) 5:7
(c) 7: 3             (d) 7:5

30.  यदि x, y, z धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x:y=1:2 और y:z=3:5, तो निम्नलिखित में से कौन-सा 5x-3y+z का संभव मान होगा?
(a) 180              (b) 190
(c) 196              (d) 200






PLEASE COMMENT FOR ANSWER OF THIS BLOG
IF YOU HAVE DOUBT ANY QUESTION IN THIS BLOG AND WANT EXPLANATION OF ANY QUESTION PLEASE COMMENT....... 


NEW BATCHES STARTS FOR
SSC
BANK
RAILWAY
GROUP-C
RPF

JOIN NOW.....

REHAL'S CLASSES
NEAR INDANE GAS GODOWN 
RAJEEV NAGAR DOIWALA
DEHRADUN UTTARAKHAND
8650865551



Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड