DAILY TEST SERIES FOR ALL COMPETITORS RC990122040

DAILY TEST SERIES FOR ALL COMPETITORS
RC990122040

1.       अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराना भाप इंजन कौन-सा है?
(A) फेयरी क्वीन      
(B) अन्तिम सितारा
(C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस 
(D) इनमें से कोई नहीं

2.       भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला है
(A) श्रीमती पी.के.गेसिया
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(C) श्रीमती बछेंद्री पाल
(D) सुश्री सुष्मिता सेन

3.       भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव है ?
(A) मछली          
(B) कछुआ
(C) डॉलफिन      
(D) मगरमच्छ

4.       विश्व में सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) दक्षिणध्रुवीय महासागर

5.   अपने वास्तविक चाल के 6/7 चाल से चलकर एक व्यक्ति 25 मिनट देरी से पहुँचता है यात्रा को पूरा करने में लिया गया वास्स्त्विक समय ज्ञात कीजिये?      [SSC-CGL-2008]
(a) 25 min      
(b) 30 min
(c) 100 min     
(d) 150 min

6.   एक व्यक्ति किसी दूरी को किसी निश्चित चाल से तय करता है यदि वह 8किमी/ घंटा तेजी से चले उसे 30 मिनट कम समय लगता है यदि वह 6 किमी०/ घंटा धीमे चले तो उसे 15 मिनट अधिक समय लगता है तो उसकी वास्तविक चाल  ज्ञात कीजिये?     [SSC-CGL-2012]
(a) 40 किमी०       
(b)  किमी०
(c) 36 किमी०          
(d) 62 किमी०

7.  एक कार की चाल प्रत्येक घंटे के बाद 2 किलोमीटर बढ़ जाती है यदि पहले 1 घंटे में तय की गयी दूरी 35 किमी है तो 12 घंटे में तय की गयी दूरी ज्ञात करो?
(a) 500 किमी०        
(b) 544 किमी०
(c) 432 किमी०          
(d) 552 किमी०

8. स्वतंत्र भारत की पहली महिला  राज्यपाल कौन थी?
(A)श्रीमती सरोजिनी नायडू
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) श्रीमती इंद्रा गांधी
(D) श्री मति विजय लक्ष्मी पंडित

9.   नीति आयोग के चेयरमैन है 
(A) राष्ट्रपति       
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति     
(D) वित्त मंत्री

10. राम बाबू गुप्ता पटना से दानापुर तक जाने की यात्रा अपनी साइकिल द्वारा 10 किमी/घण्टा से तय करते हैं और दानापुर से पटना लौटने की यात्रा के दौरान वही दूरी वह 8 किमी/घण्टा से तय करते हैं. यदि वह जाने की और लौटने की यात्रा 4½  घण्टे में समाप्त करते हैं. तो सम्पूर्ण यात्रा के दौरान उनके द्वारा तय की गई दूरी है
A. 30 किमी           
B. 40 किमी
C. 50 किमी           
D. 60 किमी

11. एक वस्तु के 4% और 6% लाभ पर विक्रय मूल्यों में नकद अन्तर ₹ 3 है. दो विक्रय मूल्यों का अनुपात हैं -
A. 51 : 52          
B. 52 : 53
C. 51 : 53          
D. 52 : 55

12. एक व्यक्ति नदी के अनुप्रवाह में नाव को 15 किमी खेने में 3 घण्टे 45 मिनट और ऊर्ध्वप्रवाह में 5 किमी की दूरी तय करने के लिए 2 घण्टे 30 मिनट लेता है. नदी की धारा की गति किमी/घण्टा में ज्ञात कीजिए
A. 1 किमी/घण्टा     
B. 2 किमी/घण्टा
C. 1.5 किमी/घण्टा  
D. 8 किमी/घण्टा

13.    कौन सा विटामिन गर्म करने पर नष्ट हो जाता है?
(A)  विटामिन
(B)  विटामिन बी6‘
(C)  विटामिन सी
(D)  विटामिन

14.    विटामिन डीकी कमी से होने वाला रोग कौन सा है -
(A)  एनीमिया              
(B)  तपेदिक
(C)  स्कर्वी                  
(D)  रिकेट्स

15. एक व्यक्ति P से Q तक की दूरी 40 किमी०/ घंटे की चाल से जाता है तथा Q से P 60 किमी०/ घंटे की चाल से वापिस आता है उसकी पूरी यात्रा की औसत चाल ज्ञात करो?  [SSC-CGL-2006]
(a) 20 किमी/घंटा 
(b) 38किमी/घंटा
(c) 28किमी/घंटा   
(d) 48किमी/घंटा

16.    मलेरिया रोग किस संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है ?
A. नर एनोफिलिस
B. मादा एनोफिलिस
C. नर क्युलेक्स
D. मादा क्युलेक्स

17.    पृथ्वी पर सूर्य की किरणें लगभग कितनी मिनट में पहुँचती हैं ?
A. 2 मिनट        
B. 4 मिनट
C. 6 मिनट        
D. 8 मिनट

18.    डिफ्थेरियाऔर पोलियोको रोका जा सकता है
A. सही स्वच्छता सुविधाओं के उपयोग से
B. उबला हुआ पानी पीकर
C. टीका प्रतिरक्षण से
D. अच्छा स्वास्थ्यवर्धक खाना खाकर

19.    टायरकी खोज की
A. गेलीलियो ने
B. कोल्ट ने
C. फैराडे ने
D. डनलप ने

20.  निम्नलिखित में से किस पर्वतीय श्रेणी पर दोड्डुबेट्टाचोटी स्थित है ?
[HSSC 18-11-2018]
(A) नीलगिरी पहाडियाँ
(B) काडमम पहाडियाँ
(C) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(D) नल्लामल पहाडियाँ

21.  उस द्रव ऊत्तक का नाम बताएँ जो रक्त के समान परंतु रंगहीन है और उसमें प्रोटीन कम होता है।[HSSC 18-11-2018]
(A) प्लेटलेट्स       
(B) डायलाइझिग द्रव
(C) लसिका          
(D) प्लुरल द्रव

22.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?[UPPSC PRE 29-10-2018]
DFH, KMO, RTV, TWZ
(a) KMO       
(b) RTV
(c) TWZ                        
(d) DFH

23.  यदि किसी माह का चौथा दिन शनिवार है, तो उस माह के 26 वें दिन से 5 दिन पहले कौन सा दिन होगा?[UPPSC PRE 29-11-2018]
(a) सोमवार     
(b) मंगलवार
(c) शुक्रवार                 
(d) रविवार

24.  यदि (X + Y) का 20% = (X – Y) का 50% है, तो X : Y के बराबर है।
[UPPSC PRE 29-10-2018]
(a) 3:7          
(b) 5:7
(c) 7: 3          
(d) 7:5

25. यदि x, y, z धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x:y=1:2 और y:z=3:5, तो निम्नलिखित में से कौन-सा 5x-3y+z का संभव मान होगा?
(a) 180
(b) 190
(c) 196
(d) 200

26.  एक घड़ी को बेचते समय एक दुकानदार उसके अंकित मूल्य पर 5%की छूट देता है। यदि वह 10% की छूट देता, तो उसे लाभ के रूप में ₹25 कम प्राप्त होते। घड़ी का अंकित मूल्य है।
[UPPSC PRE 29-10-2018]
(a) ₹ 300
(b) ₹ 380
(c) ₹ 500
(d) ₹ 700

27.  एक ट्रेन 54 किमी चलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है तथा फिर वह अपनी वास्तविक चाल के 1/4 चाल से चलती है तथा 45 मिनट देरी से पहुँचती है यदि दुर्घटना 36 किमी आगे हुई होती तो वह अपने गंतव्य स्थान पर 15 मिनट देरी से पहुँचती है तो रेल द्वारा दूरी ज्ञात कीजिये ?   [SSC-LDC-2008]
      (a) 262.4 km      
      (b) 216 km
(c) 283.33 km    
      (d) 275 km

28.    अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक है
A) राबर्ट हुक
B) चार्ल्स डार्विन
C) हयूगो डि व्रीश
D) ग्रेगर मेंडेल

29. विडाल टेस्ट निम्न में से किस बीमारी की जाँच के लिए किया जाता है ?
A) गठिया            
B) डेंगू बुखार
C) टाइफायड      
D) एड्स

30.    कार की बैटरी में इसका इस्तेमाल होता है
A) सल्फ्यूरिक एसिड
B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
C) नाइट्रिक एसिड
D) साइट्रिक एसिड

JOIN NOW.....

REHAL'S CLASSES
NEAR INDANE GAS GODOWN 
RAJEEV NAGAR DOIWALA
DEHRADUN UTTARAKHAND
8650865551



Video solution is available on our youtube Channel...



NEW BATCHES STARTS FOR
SSC CONSTABLE
UKPSC ARO
RPF CONSTABLE
RPF SI
& ALL ONE DAY EXAMS

REGISTRATION OPENS!!!!





Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड