UTTARAKHAND BUDGET-2020-21


UTTARAKHAND BUDGET-2020-21



उत्तराखंड बजट 2020-2021


-गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित।
-मंडुवा, उड़द, गहत, मसूर, आदि के लिए लिए कृषि उत्पादन सर्वेक्षण योजना
-मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (15 करोड़)
-मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना (18 करोड़)
-मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना (18 करोड़)
-मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के लिए 20 करोड़।
-कौशल विकास के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा।
-जमरानी बांध के अंतर्गत आ रहे लोगों के पुनर्वास के लिए 220 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
-हर घर नल से जल के लिए 134 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।




-युवाओं को हुनर विशेष सिखाने लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना के तहत निश्चित राशि दी जाएगी।
-राज्य के 67 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।
-सड़कों निर्माण में तीव्रता लाने के लिए 1072 करोड़ का प्रावधान।
-2021 में 3063 शिक्षा विभाग में नियुक्तियां की जाएगी।
-बाल विकास में 1224 कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 76 करोड़ की धनराशि का प्रावधान
-निवेशक सम्मेलन में 22 हजार करोड़ की पूंजी निवेश से 57314 रोजगार के अवसर मिलेंगे।
-विदेशों में बसे लोगों को निवेश से जोड़ने के लिए अलग से विभाग बनेगा।
-पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 2174 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है।
-रबी खरीफ के लिए 23 करोड़ा का प्रावधान किया गया है।
-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 53 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित
-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकनाइजेशन के तहत 500 फार्म मशीनरी बैंक, 800 कस्टम हायरिंग
सिस्टम स्थापित होंगे।
-किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 240 करोड़
की धनराशि की व्यवस्था।
-राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के लिए 100 करोड़ की धनराशि।
-दुग्ध सहकारिताओं के विकास के लिए 444.62 करोड़ का प्रावधान।
-सहकारी समिति में कंप्यूटराइजेशन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।
-दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान योजना के तहत 27 करोड़ का प्रावधान।
-पशुपालन विभाग के लिए 414.35 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
-मनरेगा के लिए 266.70 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
-बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान।
-सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से डेढ़ सौ से अधिक जनसंख्या वाले सीमावर्ती गांवों में सड़क पहुंचाई जाएगी।

-हरिपुरा और तुमड़िया जलाशय के लिए पावर प्रोजेक्ट पर 20-21 में काम शुरू हो जाएगा।
-जंगली जानवरों द्वारा किए गए नुकसान प्राकृतिक आपदा की सूची में शामिल।


REHAL'S CLASSES
AN EMINENT COACHING CENTRE FOR
COMPETITION-ACADEMIC-COMPUTER

NEW BATCHES STARTS FOR
SSC
RAILWAY
DRDO
GROUP-C
GROUP-D
UTTARAKHAND
ALL ONE DAY EXAMS

CONTACT-
8650865551 (TELEGRAM)
8650865551 (WHATSAPP)
rehalclasses@gmail.com (EMAIL ID)

फोन नंबर केवल व्यवसायिक कार्य हेतु ही दिए गये है | अनुरोध किया जाता है कि आप केवल व्हाटसअप्प और टेलीग्राम टेक्स्ट मेसेज ही करे |



Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड