One Nation One Card - वन नेशन वन कार्ड

वन नेशन वन कार्ड

परिचय-

  • वन नेशन वन कार्ड (One Nation One Card)’ योजना जून 2020 से पूरे भारत में लागू की जाएगी। 
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने योजना को लॉन्च किया।
  • आंध्रप्रदेश – तेलंगाना और महाराष्ट्र – गुजरात को अंतर – राज्यीय राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी (Ration Card Portability) से जोड़कर योजना की शुरुआत की गयी।

उद्देश्य-

  • विश्व के सबसे बड़े खाद्यान्न सुरक्षा कार्यक्रम की प्रभावशीलता (Effectiveness) बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी नेटवर्क’ तैयार करना।
  • सभी राज्यों के पीडीएस लाभार्थियों के विवरण को एक ‘केंद्रीय रिपोजिटरी’ से एकीकृत करना।
  • आंतरिक प्रवास (Internal migration) करने वाले निम्न आय वर्ग (LIG) के व्यक्तियों को पीडीएस का निरंतर लाभ प्रदान करना।
लाभ-
  • इस योजना का सर्वाधिक लाभ आंतरिक प्रवसन (Internal migration) करने वाले व्यक्तियों को होगा।
  • भारत के मेट्रोपोलिटन शहरों जैसे:- दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई में मौसमी प्रवसन (seasonal migration) करने वाले व्यक्ति भी इससे लाभान्वित होंगे। 
  • 2011 की जनगणना के अनुसार मौसमी प्रवसन (seasonal migration) करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 4.1 करोड़ है।


REHAL'S CLASSES
AN EMINENT COACHING CENTRE FOR
COMPETITION-ACADEMIC-COMPUTER

NEW BATCHES STARTS FOR
SSC
RAILWAY
DRDO
GROUP-C
GROUP-D
UTTARAKHAND
ALL ONE DAY EXAMS

CONTACT-
8650865551 (TELEGRAM)
8650865551 (WHATSAPP)
rehalclasses@gmail.com (EMAIL ID)

फोन नंबर केवल व्यवसायिक कार्य हेतु ही दिए गये है | अनुरोध किया जाता है कि आप केवल व्हाटसअप्प और टेलीग्राम टेक्स्ट मेसेज ही करे |

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड