Why is Janmashtami being celebrated for two days? #krishna #janmashtami

जन्माष्टमी दो दिन क्यों मनाई जा रही है? #krishna #janmashtami

इस साल अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग दो अलग-अलग दिनों में पड़ रहा है, जिसके कारण दो दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है।

पंचांग के अनुसार, 15 अगस्त को अष्टमी तिथि देर रात 11 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 16 अगस्त को रात 09 बजकर 34 मिनट पर होगा।

आप 15 या 16 अगस्त को जन्माष्टमी मना सकते हैं, लेकिन 15 अगस्त का दिन विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है।

इस दिन लोग कई कार्य करते है-

घर में एक सुंदर झांकी सजाएं और उसमें बाल गोपाल को पालने में विराजमान  करते है

बाल गोपाल को दूध, दही, घी, शहद, और गंगाजल से बने पंचामृत से स्नान कराते है

स्नान के बाद, बाल गोपाल को नए वस्त्र पहनाएं और श्रंगार करते है

विधि-विधान से पूजा करते है , कान्हा के मंत्रों का जाप करते है

ध्यरात्रि में पूजा और आरती के बाद, प्रसाद लेकर व्रत खोलते है

इस दिन लोग ज्यादा से ज्यादा दान-पुण्य भी करते है 

ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|


Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड