बादल फटना किसे कहते है? : WHAT IS CLOUD BRUST?
बादल
फटना (Cloudburst) बारिश का एक चरम रूप है, जिसमें
किसी छोटे क्षेत्र में कम समय में बहुत अधिक बारिश होती है. भारतीय
मौसम विभाग के अनुसार, जब किसी एक जगह पर 1 घंटे
में 10 सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश होती है, तो
उसे बादल फटना कहा जाता है
एक
छोटे से क्षेत्र में, कुछ ही मिनटों में इतनी बारिश हो जाती है, जितनी
आमतौर पर कई दिनों में होती है
यह
बारिश अचानक और बहुत तेज़ी से होती है,
जिसके कारण अक्सर बाढ़
जैसी स्थिति बन जाती है.
बादल
फटने की घटनाएं अक्सर पहाड़ी इलाकों में ज्यादा होती हैं, क्योंकि
वहां की बनावट (ओग्राफी) गर्म हवाओं को ऊपर उठाकर बादलों में बदल देती है, और
फिर ये बादल एक ही जगह पर रुककर अत्यधिक नमी जमा कर लेते हैं. ठंडी होकर तेजी से
पानी की बूंदों में बदल जाती हैं और अचानक भारी बारिश करती हैं.
बादल
फटने से अक्सर अचानक बाढ़, भूस्खलन और जान-माल का नुकसान होता है.
ऐसे
ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे|
Comments
Post a Comment