जाने कौवे के बारे में | UNKNOWN FACTS OF CROWS
कौवों के साथ कुछ भी बुरा व्यवहार करने से
पहले ये तथ्य जान ले कि कौवों की याददाश्त बहुत तेज होती है,
वे इंसानी चेहरे को 5 सालों तक याद रख सकते
हैं। इसीलिए कौवों की मारने की गलती कभी ना करें।
कौवे इतने समझदार होते है कि वे कभी कभी
अपने शिकार को बिल से बाहर निकालने के लिए छोटी लकड़ियों व अन्य साधनों का इस्तेमाल
भी करते हैं
आम कौवों का जीवनकाल 10-15
साल का होता है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई रैवेन 22 साल
तक जीते है।
बाकी के पक्षियों की तरह कौवे उड़ना सीखने
के बाद अपने बच्चों को अलग नहीं कर देते बल्कि 5 साल
से अधिक तक अपने साथ रखते है जिसमें वे बहुत कुछ सीखते हैं
कौवे बाकी पक्षियों की तरह माइग्रेशन (migration)
नही करते। ये जहाँ जन्म लेते हैं उसके आसपास ही अपना पूरा जीवन
काटते है।
कौवे को बहुत ही समझदार पक्षी भी माना
जाता है। सिखाये जाने पर ये आदमी या अन्य जानवरों की नकल भी कर सकता है।
Comments
Post a Comment