फ्लाइट का खाना स्वादिष्ट क्यों नहीं होता है #facts #factscience #health
दोस्तों आपने ज्यादातर फ्लाइट
पर जाने वाले लोगों से ये शिकायत सुनी
होगी है कि फ्लाइट का खाना स्वादिष्ट नहीं होता. तो क्या फ्लाइट में खाना ही खराब रखा जाता है या फिर वजह कुछ और है. तो बतायेंगे आपको इस विडियो में इसलिए विडियो में आखिर तक बने रहे और लाइक शेयर कर हमे सपोर्ट जरूर करे,दरअसल
उड़ान के दौरान केबिन में लो एयर प्रेशर होता है, नमी की कमी होती है और नॉइज़ लेवल हाई होता है. ये हमारी सूंघने की क्षमता को प्रभावित करता है. बिना पर्याप्त नमी के हम सूंघ नहीं सकते. चूंकि सूंघना और स्वाद लेना एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, ऐसे में हमें खाना भी उस तरह टेस्टी नहीं लगता, जैसा घर में लगता है.
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल रीहल क्लासेज को फॉलो जरूर करे|
Comments
Post a Comment