आखिर एक हाथ में 5 उंगलियाँ ही क्यों होती है #factsinhindi #facts
इंसान ही नहीं कुत्ते,
बिल्ली, बंदर, चिंपैंजी
जैसे मैमल्स के हाथों में 5 उंगलियां होती हैं. आखिर ऐसा
क्यों हैं कि इन सबके हाथ में 5 ही उंगलियां होती हैं,
ये 4 या 6 भी हो सकती
हैं. आपने कुछ इंसानों के हाथ में 6 उंगलियां देखी भी होंगी
लेकिन ये इक्का-दुक्का केस होते हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक ये कमाल
हमारे शरीर में मौजूद हॉक्स जीन का है. ये जीन प्रोटीन को एनकोड करते हैं, जो दूसरे जींस की एक्टिविटी को कंट्रोल करने और उन्हें स्टार्ट या क्लोज़
करने में मदद करते हैं.
मैमल्स सुपरक्लास टेट्रापोडा से
संबंधित हैं, जिनमें रेंगने वाले जीवों से लेकर पक्षी तक
शामिल हैं. ऐसे में इन सबमें 5 उंगलियां होती ही हैं.
Comments
Post a Comment