kyu aa jaati hai deewaro me aisi papdi
कारण- दीवारों के पेंट की सतह नीचे से फिसल गई है। और नमी आ गई है। अगर पहले से ही नम दीवार में पेंट लगाया गया है तो। बारिश ज्यादा होने की वजह से दीवारों में सीलन बहुत आ गई है तो। अगर दीवारों में क्रैक आ गए हैं और उसके कारण पपड़ी बन रही है। दीवारों पर पुट्टी ठीक से नहीं लगी है जिसकी वजह से पपड़ी बनने लगी है।
ठीक करने का तरीका- दीवार की पपड़ी ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले पुराना पेंट पूरी तरह से खुरचना होगा। इसे आप ऐसे ही नहीं ठीक कर सकते हैं पुरानी परत पूरी तरह से खुरचने के बाद ही काम होगा। इसके बाद आपको ये देखना है कि कहीं दीवार में कोई क्रैक तो नहीं है। अगर है तो उसे सीमेंट से भरना है। इसके लिए व्हाइट सीमेंट ना इस्तेमाल करें वर्ना ये परेशानी हर थोड़े दिन में आती रहेगी। रेत और सीमेंट मिक्स करके आपको इसे फिल करना है। इसके लिए आप चाहें तो मिस्त्री को बुलवा सकते हैं। अब इसमें आपको सफेद पुट्टी लगानी है जो आसानी से आप मार्केट से खरीद सकते हैं, इसके लिए किसी पेंटर को बुलवाने की जरूरत नहीं है आप खुद ही इसे कर सकते हैं। पुट्टी के बाद या तो आप इसमें वॉलपेपर चिपका सकते हैं या फिर इसपर पेंट कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए इसे पूरी तरह से सूखने दें।
Comments
Post a Comment