Posts
Showing posts from 2024
जाने भारत के अलावा किस देश की आधिकारिक भाषा हिंदी है? #facts #information
- Get link
- X
- Other Apps
दरअसल भारतीय लोग अपनी मेहनत और इमानदारी के लिए काफी मशहूर है इस लिए वो काफी देशो की यात्रा भी करते है जब भारतीय कही जाते है तो उनके रंग में विदेशी भी रंग जाते है आपको हैरानी होगी जानकार की दुनिया में 8 करोड़ से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते है इसी के चलते एक देश ने तो इसे अपनी राजभाषा का दर्जा दे डाला है उस देश का नाम है फिजी जो कि दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलोनेशिया में है बहुत कम लोगो को इसके बारे में पता है की फिजी देश में हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाया गया है दरसल जब भारत अंग्रेजो के अधीन था तब फिजी भी उनके अधीन था तब भारत के मजदूर फिजी देश में गेंहू की खेती करने के लिए वहा गये थे और वही बस गये इसकी शुरुआत 1879 से हुई थी भारत के लोग फिजी की अर्थवयवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा है उनकी द्वारा बोले जाने वाली फिजी हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला है | उम्मीद है आपने इस विडियो में बहुत कुछ नया जाना होगा
आखिर एक हाथ में 5 उंगलियाँ ही क्यों होती है #factsinhindi #facts
- Get link
- X
- Other Apps
इंसान ही नहीं कुत्ते , बिल्ली , बंदर , चिंपैंजी जैसे मैमल्स के हाथों में 5 उंगलियां होती हैं. आखिर ऐसा क्यों हैं कि इन सबके हाथ में 5 ही उंगलियां होती हैं , ये 4 या 6 भी हो सकती हैं. आपने कुछ इंसानों के हाथ में 6 उंगलियां देखी भी होंगी लेकिन ये इक्का-दुक्का केस होते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये कमाल हमारे शरीर में मौजूद हॉक्स जीन का है. ये जीन प्रोटीन को एनकोड करते हैं , जो दूसरे जींस की एक्टिविटी को कंट्रोल करने और उन्हें स्टार्ट या क्लोज़ करने में मदद करते हैं. मैमल्स सुपरक्लास टेट्रापोडा से संबंधित हैं , जिनमें रेंगने वाले जीवों से लेकर पक्षी तक शामिल हैं. ऐसे में इन सबमें 5 उंगलियां होती ही हैं.
इस जीव का नीला खून है इंसानों के लिए अमृत #facts #information #factscience
- Get link
- X
- Other Apps
दरअसल ये जीव नार्थ अमेरिका के समुद्र में पाए जाने वाले केकड़े का खून नीला है इस केकड़े का नाम हॉर्सशू केकड़ा है ये केकड़े डायनासोर के काल से भी पूराने समय से धरती पर है इनके खून में हीमोग्लोबिन की जगह हीमोसायनिन होता है जिसके कारण इसके खून का रंग नीला होता है इसके खून का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाता है, बायोमेडिकल के फील्ड में इसके खून की कीमत 10 लाख रूपए प्रति लीटर है जिसकी वजह से लोग इसका शिकार करते है और इनकी संख्या कम होती जा रही है ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमे फॉलो जरूर करे | Buy Accessories- BUYING HDMI CABLE : LINK CAMERA I USED SONY W810 : LINK MIC AND HEADPHONE I USED: LINK TRIPOD I USED : LINK
क्या होगा अगर रात भर पेड़ के नीचे सोते रहे #facts #sciencefacts
- Get link
- X
- Other Apps
दरअसल , पेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड को लेकर हमें ऑक्सीजन देता है ऑक्सीजन की जरूरत हर जीवित चीजों को होती है वहीं कार्बन डाइऑक्साइड खतरनाक गैस है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में पेड़ का काम उल्टा हो जाता है ? रात में पेड़ ऑक्सीजन नहीं कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है अगर आप रात में खाट लगाकर पेड़ के नीचे सो रहे हैं तो इससे बचना चाहिए ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें
HOW TO CHANGE BACKGROUND OF ANY IMAGE BY REHAL CLASSES
- Get link
- X
- Other Apps
TYPE 13 SUBTRACTION OF MIX FRACTION BY GS REHAL
- Get link
- X
- Other Apps
FULL FRACTION PLAYLIST: CLICK HERE विडियो को अंत देखने के लिए धन्यवाद हमारे और भी विडियो उपलब्ध है और टोपिक पर डिटेल विडियो बनाने के लिए हमसे जुड़े रहे | विडियो को लाइक शेयर और कमेंट जरूर करे | REHAL'S CLASSES AN EMINENT COACHING CENTRE FOR ACADEMIC COMPETITION COMPUTERS नोट: ये एक फ्री विडियो सीरीज है जो उन विद्यार्थियों के लिए बनाई गयी है जो शिक्षा को सच में ग्रहण करना चाहते है | इस विडियो का दुरूपयोग करना पूरी तरह निषेध है | इस पर पूरा अधिकार इस संस्थान का है विडियो को किसी और जगह उपयोग करने से उचित कार्यवाही की जा सकती है |
TYPE 12 SUBTRACTION OF UNLIKE FRACTION BY GS REHAL
- Get link
- X
- Other Apps
FULL FRACTION PLAYLIST: CLICK HERE विडियो को अंत देखने के लिए धन्यवाद हमारे और भी विडियो उपलब्ध है और टोपिक पर डिटेल विडियो बनाने के लिए हमसे जुड़े रहे | विडियो को लाइक शेयर और कमेंट जरूर करे | REHAL'S CLASSES AN EMINENT COACHING CENTRE FOR ACADEMIC COMPETITION COMPUTERS नोट: ये एक फ्री विडियो सीरीज है जो उन विद्यार्थियों के लिए बनाई गयी है जो शिक्षा को सच में ग्रहण करना चाहते है | इस विडियो का दुरूपयोग करना पूरी तरह निषेध है | इस पर पूरा अधिकार इस संस्थान का है विडियो को किसी और जगह उपयोग करने से उचित कार्यवाही की जा सकती है |
TYPE 11 SUBTRACTION OF LIKE FRACTION BY REHAL CLASSES
- Get link
- X
- Other Apps
FULL FRACTION PLAYLIST: https://www.youtube.com/watch?v=b61mEVfZ-UQ&list=PLgqnC94OFKgLmWmsR72lq2qhgTDW6_QOY PART-1 LINK : BASICS OF FRACTIONS https://rehalclasses.blogspot.com/202... PART-2 LINK: https://rehalclasses.blogspot.com/202... PART-3 LINK: https://rehalclasses.blogspot.com/202... PART-4 LINK: https://rehalclasses.blogspot.com/202... PART-5 LINK: https://rehalclasses.blogspot.com/202... PART-6: COMPARE THE FRACTIONS https://www.youtube.com/watch?v=_IyF90616fQ&t=69s PART-7 : ARRANGE THE FRACTION IN ASCCENDING ORDER https://www.youtube.com/watch?v=lUDg544T2X0&list=PLgqnC94OFKgLmWmsR72lq2qhgTDW6_QOY&index=7 PART-8 : ARRANGE THE FRACTION IN DESCENDING ORDER https://youtu.be/cN7CGOpq-Xo?list=PLgqnC94OFKgLmWmsR72lq2qhgTDW6_QOY PART-9 : ADD THE LIKE FRACTION https://www.youtube.com/watch?v=omBnGvXfayc&t=6s PART 10 : ADD THE UNLIKE FRACTION https://www.youtube.com/watch?v=b61mEVfZ-UQ&list=PLgqnC94OFKgLmWmsR72lq2qhgTDW6_QOY विडियो को अंत देखने के लिए धन्यवाद हमा...
फ्लाइट का खाना स्वादिष्ट क्यों नहीं होता है #facts #factscience #health
- Get link
- X
- Other Apps
दोस्तों आपने ज्यादातर फ्लाइट पर जाने वाले लोगों से ये शिकायत सुनी होगी है कि फ्लाइट का खाना स्वादिष्ट नहीं होता . तो क्या फ्लाइट में खाना ही खराब रखा जाता है या फिर वजह कुछ और है . तो बतायेंगे आपको इस विडियो में इसलिए विडियो में आखिर तक बने रहे और लाइक शेयर कर हमे सपोर्ट जरूर करे , दरअसल उड़ान के दौरान केबिन में लो एयर प्रेशर होता है , नमी की कमी होती है और नॉइज़ लेवल हाई होता है . ये हमारी सूंघने की क्षमता को प्रभावित करता है . बिना पर्याप्त नमी के हम सूंघ नहीं सकते . चूंकि सूंघना और स्वाद लेना एक - दूसरे से जुड़े हुए हैं , ऐसे में हमें खाना भी उस तरह टेस्टी नहीं लगता , जैसा घर में लगता है . ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल रीहल क्लासेज को फॉलो जरूर करे |
सूरज हमेशा ईस्ट से उगता और वेस्ट में ही क्यों अस्त होता है #facts
- Get link
- X
- Other Apps
पृथ्वी का निर्माण सूर्य के चारों ओर घूमने वाली गैस और धूल की एक डिस्क से हुआ। इस डिस्क में धूल और चट्टान के टुकड़े आपस में चिपक गए और पृथ्वी का निर्माण हुआ। जैसे - जैसे इसका आकार बढ़ता गया , अंतरिक्ष की चट्टानें इस नए - नवेले ग्रह से टकराती रहीं और इन टक्करों की शक्ति से पृथ्वी घूमने लगी। न्यूटन के गति के प्रथम नियम के अनुसार यह घूमती जा रही है। और यह तब तक घूमती रहेगी जब तक इस पर कोई बाहरी बल ना लगाया जाए पृथ्वी के घुमने की दिशा ईस्ट से वेस्ट है इसलिए हमे सूरज ईस्ट से उगता दिखाई देता है और वेस्ट में अस्त होता दिखाई देता है