SOLUTION OF MR MALIK VIDEO 2

मि. मलिक द्वारा कुछ प्रश्न यहाँ दिए जा रहे है-
प्रश्न-1-
यदि 7 समांतर रेखाओं को  किसी अन्य 7 समांतर रेखाओं  द्वारा प्रतिछेद कर दे तो इस से बनने वाला समांतर चतुर्भुज की संख्या कितनी होगी ?
(A) 431
(B) 411
(C) 421
(D) 441

प्रश्न-2-
52 पत्तो वाले ताश की एक गड्डी से यादृछिक रूप से 1 पत्ता निकाला जाता है तो बताये कि निकाला गया पत्ता लाल रंग का है या 1 बादशाह है ? 

प्रश्न-3-
एक थैले में 4 लाल एवं 2 सफ़ेद गेंद है दूसरी थैली में 5 काली एवं 6 हरी गेंदे है प्रत्येक थैली में से एक-एक 
गेंद निकाला जाता है तो इसमें 1 के लाल तथा दुसरे के काले होने की प्रायिकता क्या होगी?

हल देखने के लिए क्लिक करे-

Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड