GENERAL SCIENCE-2 BY REHAL'S CLASSES

QUANTITY CHAPTER PHYSICS


Quantity has two types:
राशि दो प्रकार की होती है-
1-Scalar Quantity-अदिश राशि
2-Vector Quantity-सदिश राशि

SCALAR QUANTITY-अदिश राशि-
Scalars are quantities that are fully described by a magnitude (or numerical value) alone.
EXAMPLE-Electric current, Temperature, Pressure, etc.
वह भौतिक राशि जिसमे केवल परिमाण होता है अदिश राशि कहलाती है। जैसे-विद्युत् धारा, ताप, दाब आदि।

VECTOR QUANTITY-सदिश राशि-
Vectors are quantities that are fully described by both a magnitude and a direction.
EXAMPLE- Velocity, Displacement, Force, Acceleration, etc.
वह भौतिक राशि जिसमे परिमाण के साथ साथ दिशा भी रहती है ऐसी राशि को सदिश राशि कहते है। जैसे-वेग, विस्थापन, विस्थापन, बल, त्वरण आदि।

DISTANCE-दूरी-
Distance is the length of actual path covered by a moving object in a given time interval. In any time interval the distance of an object is greater or equal to displacement of an object but in any condition distance never less than displacement.
किसी वस्तु द्वारा तय किये गये पथ की लम्बाई को दूरी कहते है दूरी एक अदिश राशि है दूरी सदैव धनात्मक होती है किसी दिए गये समयांतराल में वस्तु द्वारा तय की गयी दूरी, वस्तु के विस्थापन से अधिक अथवा बराबर हो सकती है परन्तु किसी भी स्थिति में यह विस्थापन से कम नहीं हो सकती।

DISPLACEMENT-विस्थापन-
Shortest distance covered by a body in a definite direction is called displacement. It is a vector quantity, its unit is meter per second. Displacement can be positive, negative or zero.
किसी वस्तु की प्रारम्भिक तथा अंतिम स्थिति के अंतर को उस वस्तु का विस्थापन कहते है। विस्थापन एक सदिश राशि है, इसका मात्रक मी० होता है, विस्थापन धनात्मक, ऋणात्मक,  और शून्य कुछ भी हो सकता है।

SPEED-चाल-
Distance covered by an object in one second is called SPEED. Its unit is meter per second. Speed is an scalar quantity.
किसी वस्तु द्वारा प्रति सेकंड तय की गयी दूरी को चाल कहते है यह एक अदिश राशि है। इसका मात्रक मी०/सेकंड होता है।




VELOCITY-वेग-
Rate of displacement of an object is called VELOCITY. Its unit is meter per second. It is a vector quantity.
किसी वस्तु के विस्थापन की दर को वेग कहते है। इसका मात्रक मी०/सेकंड होता है यह एक सदिश राशि है।

LINK TO SEE VIDEO OF THIS TOPIC-



Comments

Popular posts from this blog

First In India (हिंदी) : GK TOPIC 001

RC990122019-RPFSI SHORT TEST BY REHAL'S CLASSES HELD ON 20-10-2018

आबकारी और परवर्तन सिपाही-2019 शारीरिक नाप जोख परीक्षा का एडमिट कार्ड