UTTARAKHAND RTE FORM 2025-सभी जानकारी - क्यों नहीं आ रहे स्कूल?
छात्रों के लिए निर्देश
आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है –
- प्री- प्राइमरी (नर्सरी) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 03 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक हो )
- प्री- प्राइमरी (LKG) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 04 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक हो )
- प्री- प्राइमरी (UKG) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 05 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक हो )
- कक्षा 01 - दिनांक 31 मार्च 2025 को 06 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक हो )
- नोट: छात्रों का प्रवेश विद्यालय में संचालित सबसे निचली कक्षा में ही किया जाएगा ।
Age Criteria: Children are required to apply for admission in the following classes as per their age/date of birth –
- Pre-Primary (Nursery) – Completed 03 years as on 31st March 2025 i.e. (child’s date of birth should be between 01st April 2021 to 31st March 2022)
- Pre-Primary (LKG) – Completed 04 years as on 31st March 2025 i.e. (child’s date of birth should be between 01st April 2020 to 31st March 2021)
- Pre-Primary (UKG) – Completed 05 years as on 31st March 2025 i.e. (child’s date of birth should be between 01st April 2019 to 31st March 2020)
- Class 01 – Completed 06 years as on 31st March 2025 i.e. (child’s date of birth should be between 01st April 2019 to 31st March 2020) 2018 to 31st March 2019)
- Note: Students will be admitted only in the lowest class being run in the school.
अभिभावकों द्वारा पोर्टल पर आवेदन किए जाने के बाद आवेदन पत्र की प्रति ( आवश्यक अभिलेखों सहित ) खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 26 मार्च 2025 तक जमा कराई जानी आवश्यक है| इसलिए अपने दस्तावेज आवेदन किए जाने के तुरंत बाद जमा करवा लें |
FORM APPLY LINK : CLICK HERE
Comments
Post a Comment