Posts

Showing posts from 2025

पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र

  पुस्तकालय   में   पुस्तक   उपलब्ध   कराने   के   लिए  प्रधानाचार्य   जी को पत्र सेवा में , प्रधानाचार्य जी , पब्लिक इंटर कॉलेज , डोईवाला देहरादून उत्तराखंड   दिनांक - 03-11-2025 विषय - पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए। सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 06 का छात्र हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं। कि विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों का विशेष अभाव है तथा परीक्षाओं में भी बहुत कम समय शेष बचा है जिससे छात्रो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कृपया पुस्तकों को विद्यालय में जल्द उपलब्ध   करने की कृपाकरें ताकि हम छात्र - छात्राएँ पूरे पाठ्यक्रम को समय पर आसानी से   पूरा   कर   सकें। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य   अजय

दीपावली- निबंध

    दीपावली स्तर: कक्षा - 6 और 5 दीपावली , जिसे हम दिवाली भी कहते हैं , भारत का सबसे बड़ा और सबसे सुंदर त्योहार है। यह त्योहार हर साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में आता है। इसे ' रोशनी का त्योहार ' भी कहा जाता है , क्योंकि इस दिन चारों ओर दीये , मोमबत्तियाँ और बिजली की रंगीन लाइटें लगाई जाती हैं। यह त्योहार हमें सिखाता है कि हमेशा अच्छाई की जीत होती है और बुराई हारती है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे। उनके आने की खुशी में लोगों ने घी के दीये जलाकर उनका स्वागत किया था। दिवाली के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। लोग अपने घरों की अच्छे से साफ - सफाई करते हैं और उन्हें सजाते हैं। घर के दरवाज़े पर सुंदर रंगोली बनाई जाती है , जिससे घर बहुत खूबसूरत लगता है। दिवाली के दिन हम नए कपड़े पहनते हैं। शाम को हम सब मिलकर लक्ष्मी माता और गणेश जी की पूजा करते हैं। पूजा के बा...